भभुआ नगर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में मतदाता गहन पुनरीक्षण के बाद नयी मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है. जारी सूची में अगर किसी मतदाता का नाम नहीं है, या फिर कोई गड़बड़ी है, तो वे एक सितंबर तक विशेष कैंप में जाकर दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. वहीं, कोई मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं छूटे, इसके लिए एक सितंबर तब विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. विशेष कैंप में जाकर मतदाता अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. इधर, कोई भी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से छूट नहीं, इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने भी सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों व जिलेवासियों से अपील की है. दरअसल आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के बाद निर्वाचन आयोग ने नयी मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर दिया है. अगर इस ड्राफ्ट में किसी मतदाता के नाम, पता या अन्य जानकारी को लेकर कोई गड़बड़ी है या फिर किसी का नाम वोटर लिस्ट से कट गया है, तो चुनाव आयोग की ओर से उसे दुरुस्त करने का एक और मौका दिया जा रहा है. हालांकि, इस मौके के लाभ उठाने के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालयों और नगर निकाय के दफ्तरों में विगत दो अगस्त से विशेष कैंप लगाया जा रहा है. लगाये जा रहे विशेष कैंप में एक सितंबर तक मतदाता इन कैंपों में जाकर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार दो अगस्त से एक सितंबर तक रोजाना विशेष कैंप लगेंगे. सोमवार से रविवार तक सप्ताह के सातों दिन लगातार सुबह 10 से शाम पांच बजे के बीच मतदाता कैंप में पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें संबंधित दस्तावेज जमा करने होंगे. वहीं, लोगों से मिलने वाले दावा-आपत्ति के आवेदनों का सितंबर महीने में निबटारा किया जायेगा. इसके बाद 30 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

