21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

kaimur News : कांवरियों व ग्रामीणों के बीच मारपीट के मामले में चार गिरफ्तार

रविवार की रात में कांवरियों के एक दल और सिहोरिया गांव के कुछ लड़कों के बीच मारपीट हुई थी

चांद. रविवार की रात में कांवरियों के एक दल और सिहोरिया गांव के कुछ लड़कों के बीच मारपीट हुई थी. इसमें खैटी गांव के कांवरिया साधु यादव बुरी तरह से घायल हो गया. मारने वाले को कांवरियों ने पकड़ लिया और इसकी सूचना 112 नंबर पर दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे छोड़ दिया. इससे कांवरियों का दल काफी आक्रोशित हो गया. ट्रैक्टर व पेड़ की मोटी टहनी रखकर घंटों सड़क को जाम कर दिया था. इससे आवागमन पूरी तरह से घंटों प्रभावित रहा. आक्रोशित कावड़ियों ने पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया. उसका शीशा तोड़ दिया और गाड़ी को ठेल कर बधार के पास ले गये. पुलिस द्वारा मना करने पर पुलिस और कांवरियों में भी झड़प हुई. पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए कांवरियों ने आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे. मौके पर एसपी, डीएसपी, थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी को मामला शांत करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. इस मामले में चांद पुलिस ने गोलू कुमार पिता चंदशेखर राम, मनीष कुमार पिता यशवंत राम ग्राम सिहोरिया थाना चांद जिला कैमूर, महेंद्र कुमार, छोटेलाल कुमार पिता शिवकुमार राम ग्राम, थाना नारायणपुर जिला मिर्जापुर को न्यायालय में भेजा गया. वहीं, चांद थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel