भभुआ सदर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोबरछ गांव में शुक्रवार देर शाम विवाद को लेकर बाप-बेटे ने एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पिटाई से जख्मी हुआ युवक गोबरछ गांव निवासी विजय शंकर सिंह का 24 वर्षीय बेटा रंजीत कुमार सिंह बताया जाता है. मामले को लेकर भगवानपुर थाने में दिये आवेदन में पीड़ित के भाई शिवमुनि कुमार ने बताया कि चार अप्रैल को गोबरछ गांव के राहुल पासवान के खेत में मिट्टी भरने के कार्य में उसका ट्रैक्टर लगा हुआ था. शुक्रवार देर शाम हुए विवाद में सुनील कुमार मिश्रा व उसके पिता अंबिका मिश्रा द्वारा गाली गलौज करते हुए ट्रैक्टर का रास्ता रोकने लगे, जबकि जिस रास्ते से ट्रैक्टर जा रहा था वह उनका निजी जमीन भी नहीं है. उनका कहना था कि इस रास्ते से दूसरे के खेत में मिट्टी नहीं गिरेगा. जब उसके भाई ने पूछने का प्रयास किया तो दोनों बाप-बेटे गाली गलौज करने लगे. इस दौरान दोनों लोगों से काफी अनुरोध भी किया गया कि मिट्टी गिराने से मत रोकिए. लेकिन विरोध करते हुए पिता-पुत्र ने धारदार फरसा से शिवमुनि के भाई गोलू सिंह के ऊपर फरसा चला दिया. फरसे से उनका सिर फट गया और खून बहने लगा. अधिक ब्लीडिंग होने से युवक अचेत हो गया. इसके बाद तत्काल परिजनों द्वारा इलाज के लिए उसके भाई को सदर अस्पताल भभुआ ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर इलाज किया गया. इधर, इस मामले में भगवानपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने नामजद एफआइआर दर्ज करते हुए आरोपित व्यक्ति अंबिका मिश्र को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

