भभुआ शहर.
प्रखंड क्षेत्र के कुंज गांव में शुक्रवार को आयोजित किसान पाठशाला में किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने का प्रशिक्षण दिया गया, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विभाग के विशेषज्ञों ने खेती-बाड़ी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं. उन्होंने बताया कि परंपरागत तरीके से खेती करने के बजाय वैज्ञानिक पद्धति अपनाकर किसान कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. पाठशाला में विशेष रूप से मक्का, मडुआ फसल की उन्नत किस्मों, बीज उपचार, मिट्टी परीक्षण, सिंचाई प्रबंधन और कीट नियंत्रण के आधुनिक उपायों के बारे में बताया गया. कहा कि समय पर उर्वरक का संतुलित उपयोग और फसल सुरक्षा के उपाय अपनाने से फसल की पैदावार दोगुनी की जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

