21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में नहीं लग रही फैक्ट्री, युवा कर रहे पलायन: अजय राय

POLITICAL NEWS KAIMUR.कैमूर दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को भभुआ शहर स्थित एक निजी मकान पर प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में निर्माण कार्य तो हो रहे हैं, लेकिन इसका असली लाभ गुजरात की कंपनियों को मिल रहा है.

कैमूर पहुंचे यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की प्रेसवार्ता

भभुआ नगर.

कैमूर दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को भभुआ शहर स्थित एक निजी मकान पर प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में निर्माण कार्य तो हो रहे हैं, लेकिन इसका असली लाभ गुजरात की कंपनियों को मिल रहा है. गुजराती कंपनियां यहां सड़कों, पुल-पुलियों और भवनों का निर्माण कार्य कर रही हैं, जबकि स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. गुजरात की एक कंपनी ने वाराणसी के रामनगर मे गंगा में नहर का निर्माण कराया था, जो बाढ़ में बह गया. अजय राय ने ने एनडीए पर आरोप लगाया कि 20 वर्षों से इनकी सरकार है लेकिन पिछले 20 वर्षों में बिहार में एक भी फैक्ट्री स्थापित नहीं की गयी है. पहले जो कुछ फैक्ट्रियां थीं, वे भी बंद हो चुकी हैं. कहा कि शराबबंदी के बावजूद हर घर में शराब उपलब्ध है और प्रशासन की मिलीभगत से इसकी बिक्री खुलेआम हो रही है. अजय राय ने दावा किया कि बक्सर दौरे के दौरान एक महिला ने बताया कि रोजगार के अभाव में युवा अब शराब बेचने का काम करने लगे हैं. कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर रोजगार और उद्योग पर विशेष ध्यान देगी. युवा पलायन नहीं करेंगे बिहार में बड़े पैमाने पर फैक्ट्रियां लगायी जायेगी. प्रेसवार्ता के दौरान मौक पर कांग्रेस नेता अनिल तिवरी, अधिवक्ता जितेंद्र उपध्याय, अधिवक्ता गोपाल तिवारी सहित उत्तर प्रदेश एवं कैमूर के कई कांग्रेस नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel