मोहनिया शहर. थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर कौडीराम गांव के समीप बुधवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. इसमे सवार चार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. इलाज के बाद दो की स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर किया गया. घायलों में डिम्पल यादव, योगेंद्र यादव, दिव्यांशु कुमार व विकास कुमार सभी वाराणसी के निवासी शामिल हैं. सभी एक ही परिवार के हैं. जानकारी के अनुसार, वाराणसी से कार सवार रांची अपने बेटे को लेने गये थे. वहां से लौटने के दौरान जैसे ही कार कौड़ीराम गांव के पास पहुंची कि आगे जा रही एक ट्रक का चक्का फट गया. इससे अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे चाट में चली गयी. इसमें सवार सभी लोग घायल हो गये. स्थानीय लोग इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले आये. इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. इधर सूचना पर पहुंची जिला पार्षद सदस्य गीता पासी द्वारा इलाज में हर संभव मदद की गयी. घायल योगेंद्र यादव रांची में डाक्टर हैं. उनका पुत्र रांची में ही पढ़ाई करता हैं. उनकी छुट्टी होने के बाद उसे परिवार के लोग लेने गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है