21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : मारपीट में घायल वृद्ध ने तोड़ा दम, आरोपित गिरफ्तार

गुरुवार की शाम को प्रखंड अंतर्गत कुड्डी गांव में एक युवक द्वारा पड़ोस के 70 वर्षीय वृद्ध अशोक कुमार सिंह पर हमला कर मारपीट का मामला सामने आया है

चांद. गुरुवार की शाम को प्रखंड अंतर्गत कुड्डी गांव में एक युवक द्वारा पड़ोस के 70 वर्षीय वृद्ध अशोक कुमार सिंह पर हमला कर मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें रेफर के बाद परिजनों द्वारा यूपी के अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी. घटना की सूचना रात साढ़े आठ बजे मिलने के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. साथ ही घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की गयी. इस मामले में आरोपित गांव के ही राहुल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर हाजत में बंद किया गया. मृतक के बड़े बेटे चंदन सिंह के आवेदन पर चांद थाने में मारपीट कर हत्या कर दिये जाने का मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया प्रथम दृष्टया हमला कर मारपीट की गयी, जिसमें पीड़ित की माैत हो गयी है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब आरोपित को पकड़ा गया, तो वह नशे में नहीं था. इधर कुड्डी गांव से लेकर चांद चौक तक इसे लेकर चर्चा बनी है कि नशे की हालत में आरोपित राहुल सिंह अशोक कुमार सिंह पर हमलाकर मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गयी है. इधर, मारपीट में घायल की मौत के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पत्नी चंद्रावती सिंह और तीन बेटे चंदन कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह और अरविंद कुमार सिंह का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी चंद्रावती सिंह बार बार बेहोश हो जा रही थी, उनको होश में लाने के लिए पानी का छींटा मारकर होश में लाया जा रहा था. शुक्रवार की सुबह शव दाह संस्कार करने हेतु श्मशान घाट वाराणसी ले जाया गया. उक्त समय पर गांव के सैकड़ों लोग दरवाजे पर जुटे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel