30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झाली विद्यालय में मुर्गा पार्टी मनाने में आठ शिक्षक निलंबित

Kaimur news. झाली विद्यालय में मुर्गा पार्टी मनाने के मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) स्थापना ने पांडेयपुर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय पासवान व झाली विद्यालय के आठ शिक्षकों को निलंबित कर दिया है.

पांडेयपुर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय पासवान पर भी कार्रवाई सभी शिक्षकों को निलंबन अवधि के दौरान बीइओ कार्यालय में लगानी होगी हाजिरी झाली के एचएम व फिजिकल टीचर को निलंबित करने के लिए नियोजन इकाई को लिखा पत्र प्रतिनिधि, भभुआ नगर (कैमूर) रामपुर प्रखंड के झाली विद्यालय में मुर्गा पार्टी मनाने के मामले में डीइओ अक्षय कुमार पांडे के आदेश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) स्थापना कृष्ण मुरारी ने पांडेयपुर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय पासवान व झाली विद्यालय के आठ शिक्षकों रेसु सिंह, रशीदा खातून, शालिनी कुमारी, उर्मिला कुमारी, बृजेश कुमार यादव, अरुण कुमार सिंह, शाहबाज खान, इकबाल अहमद अंसारी को निलंबित कर दिया है. साथ ही प्रपत्र क गठित करने का आदेश जारी किया है. उन्हें निलंबन अवधि के दौरान कार्य करने के लिए जिले के विभिन्न बीइओ कार्यालय आवंटित किया गया है, जहां सभी हाजिरी लगायेंगे. गौरतलब है कि विगत 28 मई को झाली विद्यालय में गुरुजी चंदा इकट्ठा कर विद्या के मंदिर में ही मुर्गा पार्टी माना रहे थे. इसका वीडियो किसी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रामपुर बीडीओ ने झाली विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच कर डीइओ को रिपोर्ट सौंपी थी. इस पर डीइओ ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन की अध्यक्षता में टीम गठित कर मामले की जांच करायी. जांच टीम द्वारा दी गयी रिपोर्ट में विद्यालय में मुर्गा पार्टी मनाये जाने की पुष्टि हुई और सभी शिक्षकों की संलिप्तता पायी गयी. जांच रिपोर्ट के आधार पर डीइओ ने पांडेयपुर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व झाली के सभी शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश डीपीओ स्थापना को दिया. डीपीओ ने पांडेयपुर विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक व आठ शिक्षकों को निलंबित करते हुए झाली विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक व फिजिकल टीचर पर कार्रवाई करने के लिए बीडीओ सह प्रखंड नियोजन इकाई को पत्र लिखा. इस घटनाक्रम को प्रभात खबर लगातार प्रमुखता से उठाता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel