26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : रामगढ़ रेफरल अस्पताल के ओपीडी व इमरजेंसी से गायब रहे डॉक्टर, मरीज रहे परेशान

सोमवार को रेफरल अस्पताल के ओपीडी और इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गायब रहे, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रामगढ. सोमवार को रेफरल अस्पताल के ओपीडी और इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गायब रहे, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं, डॉक्टर के गायब रहने की सूचना पर पहुंचे सीएस द्वारा ओपीडी में बैठकर मरीजों का इलाज किया गया. मालूम हो कि ओपीडी में डॉक्टर रवि शंकर की ड्यूटी थी, लेकिन सुबह 8:00 बजे ड्यूटी में नहीं पहुंचे. डाॅक्टर की अनुपस्थिति में अन्य लोगों द्वारा ओपीडी में बैठकर इलाज किया जा रहा था. इधर, डाॅक्टर की अनुपस्थित होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सुबह आठ बजे से करीब डेढ़ बजे तक बिना डाॅक्टर के ही इमरजेंसी व ओपीडी चल रहा था, जिससे किसी तरह मरीजों का इलाज किया जा रहा था. इधर, डॉक्टर के गायब रहने की सूचना पर करीब डेढ़ बजे सीएस डॉ चंदेश्वरी रजक व डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचे. यहां मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए ओपीडी में बैठकर खुद सीएस द्वारा मरीजों का इलाज किया गया. गौरतलब है कि रामगढ़ रेफरल अस्पताल को कायाकल्प का अवार्ड भी मिल चुका है. यहां सुविधा की बात करें तो रेफरल अस्पताल 30 बेड का है, जहां वातानुकूलित ऑपरेशन थियेटर भी उपलब्ध है. मदर चाइल्ड हेल्थ विंग के तहत एनबीएसयू व्यवस्थित है. ऑक्सीजन टैंक भी स्थापित है. महिला व पुरुष वार्ड दोनों में हर बेड पर ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है, लेकिन डाॅक्टर की कमी के कारण सब बेकार साबित हो रहा है. स्थिति यह है कि डाॅक्टर की कमी के कारण इमरजेंसी से लेकर ओपीडी में बाहरी व्यक्ति व सीएचओ द्वारा इलाज किया जाता है. # क्या कहते हैं मरीज –इस संबंध में दुर्गावती प्रखंड के मसौड़ा गांव निवासी रामउग्रह राम ने बताया इलाज करने के लिए अपने बेटे को हम रामगढ़ रेफरल अस्पताल आये हैं, लेकिन यहां डॉक्टर नहीं हैं. क्लर्क और कंपाउंडर द्वारा दवा लिखी जा रही है. –इस संबंध में अहिरौरा गांव निवासी अयोध्या प्रसाद ने बताया इलाज करने के लिए अस्पताल आये हैं, लेकिन यहां डॉक्टर नहीं है, किसी तरह कंपाउंडर द्वारा दवा लिखी गयी. # क्या कहते हैं समाजसेवी समाजसेवी गौतम खरवार ने बताया रामगढ़ रेफरल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी से प्रखंड क्षेत्र से इलाज करने आये मरीजों को काफी कठिनाई हो रही है. रामगढ़ रेफरल अस्पताल केवल दो डॉक्टरों के भरोसे पर हैं. उसमें भी आज यानी सोमवार को डॉक्टर ओपीडी से गायब रहे. ऐसे में प्रखंड क्षेत्र के मरीजों को इलाज कराने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. # क्या कहते हैं सीएस इस संबंध में सीएस डॉ चंदेश्वरी रजक ने बताया कि रेफरल अस्पताल रामगढ़ में जिस डॉक्टर की ड्यूटी थी, वह ड्यूटी से गायब थे. जिसके सूचना पर रामगढ़ अस्पताल पहुंचकर मरीजों का इलाज किया गया. किस कारण से गायब हैं, पूछताछ के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel