जिला स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता का शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय में आयोजन
भभुआ नगर.
एनसीइआरटी, पटना के निर्देश के आलोक में बिहार शिक्षा परियोजना, कैमूर के तत्वावधान में बुधवार को शारदा ब्रजराज प्लस टू उच्च विद्यालय, मोहनियां के प्रांगण में जिला स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संभाग प्रभारी मृत्युंजय कुमार शर्मा और विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद संभाग प्रभारी ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए सीखने का यह एक रचनात्मक माध्यम है, जो वैज्ञानिक अवधारणाओं को नाट्य प्रस्तुति के जरिये सरल और प्रभावशाली बनाता है. साथ ही कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, रचनात्मक अभिव्यक्ति और मंचीय प्रस्तुति कौशल को प्रोत्साहित करना है, ताकि वे विज्ञान को जीवन से जोड़ कर उसकी उपयोगिता को समझ सकें. इधर, जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान: पीएम श्री उच्च विद्यालय, भगवानपुर व द्वितीय स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बरली (रामपुर) और तृतीय स्थान जायसवाल प्लस टू उच्च विद्यालय, नुआंव के छात्रों को मिला. प्रतियोगिता में सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन आफताब अली और तुलसी तेजस्विनी ने किया.प्रतियोगिता में 30 विद्यालय के छात्रों ने लिया भाग
प्रतियोगिता में जिले के 30 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. सभी विद्यालयों की टीमों ने विज्ञान के विविध विषयों विज्ञान में महिलाएं, स्मार्ट खेती, डिजिटल इंडिया, सभी के लिए स्वच्छता, और हरित प्रौद्योगिकी — पर अपनी नाट्य प्रस्तुतियां प्रस्तुत किये. विद्यार्थियों ने अभिनय, संवाद और संदेश के माध्यम से विज्ञान को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया. इस मौके पर संभाग प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा, मधुकर सुमित कुमार, राजेश कुमार सिंह, श्वेता सुरभि, रजनी ओझा, सतेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार, ऋषिता, अंकिता श्रीवास्तव, आफताब अली, अंशु सिंह सहित शिक्षक वं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

