9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

kaimur News : संगीत में उज्ज्वल, तो नृत्य में पायल प्रथम

लिच्छवी भवन में जिलास्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता आयोजित, जिलास्तरीय कला उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्यस्तर पर प्रतियोगिता में होंगे शामिल

भभुआ नगर. लिच्छवी भवन में मंगलवार को जिलास्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार व डीपीओ एमडीएम शंभू कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में प्रखंडस्तर पर सभी विधाओं में प्रथम स्थान लाने वाले प्रतिभागी शामिल हुए. जिलास्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राएं राज्यस्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिलास्तरीय प्रतियोगिता में संगीत गायन में उच्च विद्यालय दादर मोहनिया के छात्र उज्जवल कुमार गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं, नृत्य समूह में प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ की छात्रा पायल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

गौरतलब है कि जिलास्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता एक ऐसी गतिविधि है, जिसमें छात्र अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. और इसके विजेताओं को राज्य और फिर राष्ट्रीयस्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. इसमें एकल और समूह संगीत, नृत्य, नाटक, दृश्य कला और पारंपरिक कहानी वाचन जैसी कई विधाएं शामिल हैं. आयोजित प्रतियोगिता के दौरान मौके पर ओमप्रकाश मिश्रा, मृत्युंजय कुमार शर्मा, मृत्युंजय पाठक सुमित कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, महीप शेखर सहित कई शिक्षक व निर्णायक मंडल के सदस्य मौजूद थे.

प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागभी

=संगीत गायन (एकल)प्रथम- उज्ज्वल कुमार गुप्ता (उच्च विद्यालय दादर, मोहनिया)

द्वितीय – गोलू कुमार (गांधी स्मारक उच्च विद्यालय, चैनपुर)तृतीय – शाहिद मियां (उत्क्रमित उच्च विद्यालय, महेसुआ)

संगीत गायन (समूह)प्रथम – 2 उच्च विद्यालय, भभुआद्वितीय – गांधी स्मारक उच्च विद्यालय, चैनपुरतृतीय – आदर्श बालिका 2 उच्च विद्यालय, रामगढ़=संगीत वादन (एकल)प्रथम – योगेश कुमार (उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिरसी चैनपुर)द्वितीय – अंजलि कुमारी (उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुजान)

तृतीय – कैफ अली (उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, केवा)

संगीत वादन (समूह)प्रथम – गांधी स्मारक 2 उच्च विद्यालय, चैनपुरनृत्य (समूह)प्रथम – पायल कुमारी ( 2 आदर्श बालिका उच्च विद्यालय, रामगढ़), आंचल सिंह (नेहरू स्मारक 2 उच्च विद्यालय, कहरी मनिहारी)तृतीय – शिवानी कुमारी ( 2 सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुड़िया नुआंव)

=दृश्य कलाप्रथम – प्रीतम कुमार (शारदा ब्रजराज 2 उच्च विद्यालय, मोहनिया)

द्वितीय – दीपिका शर्मा (राम जानकी 2 उच्च विद्यालय, सकरी कुदरा)तृतीय – विष्णु कुमार ( 2 उच्च विद्यालय, भगवानपुर)=मूर्ति कला (एकल)प्रथम – अंजली कुमारी (प्रोजेक्ट शांति बालिका उच्च विद्यालय, मोहनिया)

द्वितीय – राज कुमारी (उच्च विद्यालय, जैतपुर कला)तृतीय – महिमा कुमारी (उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, खरीगावां)

मूर्ति कला (समूह)प्रथम – खुशी कुमारी (प्रोजेक्ट शांति उच्च विद्यालय, मोहनिया)

द्वितीय – सोनाली कुमारी एवं प्राप्ति कुमारी (श्रीमती उदासी देवी उच्च विद्यालय, अखलासपुर)

तृतीय – चांदनी कुमारी (खरीगावां)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel