चांद.
राजस्व महाअभियान के तहत प्रखंड में जमाबंदी पंजी का वितरण कैंप लगाकर किया जा रहा है. इस दौरान सर्वे अमीन और लिपिक के हड़ताल पर रहने के चलते जमाबंदी वितरण में आंगनबाड़ी सेविका, किसान सलाहकार, विकास मित्र आदि को लगाया गया है. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जमाबंदी पंजी वितरण के बाद कैंप लगाकर उसका सत्यापन किया जायेगा. बहुत किसानों को अभी जमाबंदी पंजी नहीं प्राप्त है. वहीं जिनको मिला है, उसमें भी काफी अशुद्धि है. इस संबंध में अंचलाधिकारी चांद सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रखंड में कुल 41602 जमाबंदी पंजी का वितरण किया जायेगा. इसके लिए लोहदन पंचायत में 3890, बिऊरी पंचायत में 2363, गोई पंचायत में 3415, चांद पंचायत में 4289, कुड़्डी पंचायत में 3849, चौरी पंचायत में 5105, दुलही में 2782, पाढ़ी पंचायत में 3658, सिरहिरा पंचायत में 3476, शिवरामपुर में 3541, भरारी कला में 2898 और सौखरा पंचायत में 2530 जमा बंदीपंजी का वितरण किया जाना है. जमाबंदी पंजी वितरण के बाद कैंप लगाकर उसका सत्यापन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

