कुदरा.
प्रखंड क्षेत्र में सावन की पहली सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सुबह से शाम तक मंदिरों में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इस अवसर पर शिवालयों की साफ-सफाई के साथ मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. क्षेत्र के जगन्नाथ मठ शिवालय, महावीर स्थान शिवालय, पियां शिवालय, देवराढ़ शिवालय, सकरी राम जानकी मंदिर शिवालय, डिहरा शिवालय सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भक्ति से पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किये. वहीं श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक के बाद भगवान भोलेनाथ से देश, समाज व परिवार में सुख शांति की मंगल कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है