21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की रहेगी तैनाती : एसडीएम

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी व विधि-व्यवस्था की समीक्षा को लेकर गुरुवार को भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) अमित कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई

भभुआ सदर. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी व विधि-व्यवस्था की समीक्षा को लेकर गुरुवार को भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) अमित कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. यह बैठक एसडीएम कार्यालय परिसर में हुई, जिसमें भभुआ और चैनपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित सभी सेक्टर पदाधिकारी, संबद्ध पुलिस पदाधिकारी और भभुआ नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय, भभुआ बीडीओ सतीश कुमार, सीओ पुरुषोत्तम कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की तैयारी की समीक्षा करना था. एसडीएम अमित कुमार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 13 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होने के बाद से 11 नवंबर के दिन मतदान तक किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. एसडीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को उनके दायित्वों की गहन जानकारी दी और निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर संवेदनशील बूथों की पहचान सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जायेगी और वहां पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखें. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए पुलिस प्रशासन को चौकन्ना रहना होगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. खासकर युवा व प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्कूल, कॉलेज व पंचायत स्तर पर अभियान चलाने की योजना बनायी गयी है. बैठक के समापन पर एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि भभुआ अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है, प्रत्येक स्तर पर समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है. सभी पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने की अपील की गयी है, ताकि लोकतंत्र का यह पर्व शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel