व्यवसायी महासंघ कैमूर की अध्यक्षता में खुदरा व्यवसायियों ने की बैठक प्रतिनिधि, भभुआ. शुक्रवार को कुदरा के महिला कॉलेज में व्यवसायी महासंघ कैमूर और भाकपा माले की अध्यक्षता में खुदरा व्यवसायियों की बैठक हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीबों को रोजगार देने की बात तो करती है. लेकिन, रोजगार देने के बजाय छोटे -छोटे खुदरा व्यवसायी जो जगह के आभाव में सड़क के किनारे फुटपाथ पर अपना रोजी-रोटी चलाते हैं, उन्हें उजाड़ कर गरीबों का रोजगार छीनने का काम कर रही है. कुदरा बाजार में अतिक्रमण के नाम पर ठेला, गुमटी उजाड़ने का काम किया गया है. उजाड़ने के पहले सरकार को रोजगार के लिए जगह देना चाहिये. बैठक में सरकार से फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडर जोन बनाने, फुटपाथ दुकानदारों की सुरक्षा देने आदि की मांग की गयी. बैठक में अध्यक्षता कर रहे व्यवसायी महासंघ के जिला संयोजक गोपाल प्रसाद, माले के मोरध्वज सिंह, अरविंद कुमार, मुमताज अंसारी, मुर्तजा राइन आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

