12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : आपसी भाईचारे के साथ ईद का त्योहार मनाने का निर्णय

ईद को लेकर गुरुवार को भभुआ थाने में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीएम विजय कुमार व एसडीपीओ शिवशंकर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से की गयी.

भभुआ सदर. मुस्लिम धर्मावलंबियों के महत्वपूर्ण त्योहार ईद को लेकर गुरुवार को भभुआ थाने में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीएम विजय कुमार व एसडीपीओ शिवशंकर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से की गयी. बैठक के दौरान विधि व्यवस्था सहित साफ सफाई व अन्य जरूरी बातों को रखा गया. बैठक में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा मांग की गयी कि ईद के दिन शहर की सड़कों की सफाई सुबह होने से कर दी जाये, ताकि जब समय पर लोग नमाज पढ़ने निकले तो उन्हें परेशानी ना उठानी पड़े. इसके अलावा जगह जगह पर पीएचइडी द्वारा पानी की व्यवस्था भी करने की बात कही गयी. बैठक के दौरान उपस्थित दोनों समुदाय द्वारा आपसी सहमति से इस पर विचार किया गया कि दोनों लोग एक दूसरे के साथ मिलकर शांति के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस पर्व को मनायेंगे. इसके लिए अगर एक दूसरे की जरूरत पड़े तो मदद करने की भी बात कही गयी. बैठक में ईदगाह मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी एकराम अली व खजांची असलम अंसारी ने बताया कि फिलहाल चिह्नित जगजीवन स्टेडियम में सुबह साढ़े आठ बजे और ईदगाह मस्जिद में सवा आठ बजे ईद की नमाज पढ़ी जानी संभावित है. इसके लिए स्टेडियम सहित शहर की बेहतर साफ सफाई के अलावा स्टेडियम और सभी जगहों पर चुने का छिड़काव भी कराया जाने की अपील नगर पर्षद से की गयी है. इधर प्रशासन द्वारा ईद पर्व को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है और इसके लिए सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया हैं. इसके अलावा ईद के दिन सभी ईदगाह और मस्जिदों सहित सभी प्रमुख जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती भी की जायेगी. खासकर पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया हैं. जो भी पर्व के दौरान व्यवधान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक के दौरान डीसीएलआर अनुपम, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय, भभुआ बीडीओ सतीश कुमार सहित शांति समिति के सदस्य रमजान अंसारी, अमजद अली, अजय सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, दीना गिरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel