9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : शराब के नशे में पकड़ाये युवक की पुलिस कस्टडी में मौत

शराब के नशे में करमचट थाने द्वारा पकड़े गये एक 40 वर्षीय युवक की पुलिस कस्टडी में शुक्रवार की देर शाम मौत हो गयी. पकड़े जाने के बाद कस्टडी में अचानक तबीयत बिगड़ने पर पुलिस उसे इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लेकर आ रही थी, इसी दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी.

भभुआ सदर. शराब के नशे में करमचट थाने द्वारा पकड़े गये एक 40 वर्षीय युवक की पुलिस कस्टडी में शुक्रवार की देर शाम मौत हो गयी. पकड़े जाने के बाद कस्टडी में अचानक तबीयत बिगड़ने पर पुलिस उसे इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लेकर आ रही थी, इसी दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी. मृत युवक करमचट थाना क्षेत्र के ठकुरहट गांव निवासी गोपाल नारायण पांडेय का 40 वर्षीय पुत्र संजय शंकर पांडेय बताया जाता है. शराब के नशे में पकड़े गये युवक की पुलिस कस्टडी में मौत पर पुलिस महकमे में सनसनी मच गयी. मौत होने की सूचना पर भभुआ एसडीएम विजय कुमार और मुख्यालय डीएसपी गजेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनके द्वारा कस्टडी में युवक की मौत के संबंध में सारी जानकारी ली गयी. मामले की जानकारी पर डीएम सावन कुमार के निर्देश पर मजिस्ट्रेट के रूप में भभुआ सीओ पुरुषोत्तम कुमार की नियुक्ति करते हुए दो सदस्यीय डॉक्टरों डॉ विनय तिवारी और डॉ सीतेश कुमार की टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया, साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. देर रात तक सारी कार्रवाई होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के संबंध में भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करमचट थाने में तैनात डायल 112 की पुलिस को सूचना मिली थी कि ठकुरहट गांव में बाप-बेटी के बीच मारपीट हो रही है. इसकी सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो देखा दो लड़कियां घायल है, जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया और मारपीट कर रहे व्यक्ति को थाने लाया गया. थाने लाये जाने के बाद शराब की बदबू आने पर रामपुर सीएचसी में मेडिकल जांच करायी गयी. मेडिकल जांच में शराब पीये होने की पुष्टि के बाद दोपहर साढ़े तीन बजे उसे वापस थाने लाया जा रहा था. थाना पहुंचने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. एसडीपीओ ने बताया कि मौत के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराया गया है. साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी गयी है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो सकेगा. पुलिस एचआरसी के अनुसार सभी आवश्यक कार्रवाई कर रही है. समय से होता इलाज, तो बचायी जा सकती थी जान इधर, शुक्रवार को करमचट थाने की पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर मृतक के बड़े भाई अजय शंकर पांडेय ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा सुबह मारपीट करने की सूचना उनलोगों द्वारा ही पुलिस को दी गयी थी. इसके बाद डायल 112 की पुलिस आयी और उनके भाई को कस्टडी में लेते हुए थाने ले गयी. इसके बाद दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब करमचट थाने से फोन आया और उनके भाई व पिता का नाम पूछा गया, फिर फोन काट दिया गया. शाम साढ़े पांच बजे एक रिश्तेदार द्वारा सूचना दी गयी कि करमचट थाने में पुलिस कस्टडी में रहे उनके भाई की तबीयत काफी खराब है और पुलिस उसे इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लेकर जा रही है. सूचना पर वह लोग भी दौड़े भागे सदर अस्पताल जाने लगे, लेकिन इस बीच पता चला कि उनके भाई की रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतक के भाई का कहना था कि उनके भाई की तबीयत दोपहर से ही खराब होने लगी थी, अगर उनके भाई का समय से इलाज कराया जाता, तो उनकी जान बचायी जा सकती थी. उन्होंने भाई की मौत के मामले की जांच कराने व मुआवजा देने की गुहार लगायी है. = पोस्टमार्टम की करायी गयी वीडियोग्राफी शुक्रवार देर शाम पुलिस कस्टडी में युवक की मौत हो जाने के बाद डीएम सावन कुमार के निर्देश पर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में दो सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया. भभुआ सीओ पुरुषोत्तम कुमार को मजिस्ट्रेट बनाया गया था, जबकि दो सदस्यीय मेडिकल टीम में शामिल डॉ विनय तिवारी और डॉ सीतेश कुमार द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया. साक्ष्य के तौर पर पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी गयी है. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद प्रिजर्व किया गया बिसरा जांच के लिए पटना एफएसएल को भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel