प्रतिनिधि,भभुआ
कैमूर में प्रतिमा विसर्जन के साथ विश्वकर्मा पूजा उत्सवी माहौल में संपन्न हुआ. श्री विश्वकर्मा पूजा समिति बेतरी के तत्वावधान में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में दर्शक रातभर झूमते रहे. समिति के कोषाध्यक्ष देवलाल ने बताया कि पूजा के अवसर पर कई मनोहारी झांकियां निकाली गयी. विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर गुरुवार की शाम भभुआ प्रखंड के बेतरी गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान बाहर से आये कलाकारों ने गीत, नृत्य व नाटक के माध्यम से रंगमंच पर खूब धमाल मचाया. कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद के पूर्व सभापति जनसुराज नेता जैनेंद्र आर्य ने किया. इस मौके पर श्रीआर्य ने सभी को पूजा की शुभकामनाएं दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ जमा थी. दर्शकों ने देर रात तक मनोरंजन किया.कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री विश्वकर्मा पूजा समिति, बेतरी के अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, सचिव कमलेश शर्मा, कोषाध्यक्ष देवलाल और ग्रामीणों ने महती भूमिका निभाई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

