13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती के चौथे चरण की परीक्षा आज, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आज यानी बुधवार को चौथे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गयी है. जिले के आठ केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी.

भभुआ नगर. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आज यानी बुधवार को चौथे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गयी है. जिले के आठ केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था से संबंधित समस्या उत्पन्न ना हो इसे देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत परीक्षा केंद्र के 200 गज के परिधि में सुबह 8:00 बजे से परीक्षा समाप्ति तक निषेधाज्ञा यानी धारा 144 लागू की गयी है. परीक्षा के दौरान पुलिस प्रशासन की सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनी रहेगी, साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार परीक्षा को लेकर होटल सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है. इसके तहत परीक्षा केंद्र के आसपास पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक साथ चलने या इकट्ठा होने, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने, कोई भी घातक हथियार या आग्नेय अस्त्र लेकर चलने तथा परीक्षा केंद्र पर परीक्षा अवधि में चीट पुर्जा, कॉपी, पुस्तक नोट्स मोबाइल इंटरनेट आदि का इस्तेमाल करना या बेवजह घूमने पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही परीक्षा कार्य में लगे सभी कर्मियों द्वारा भी मोबाइल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है. = 10:30 बजे के बाद परीक्षा भवन में जाने की नहीं मिलेगी अनुमति केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न करने के लिए केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय 10:30 बजे तक ही निर्धारित है व 10:30 बजे के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा भवन में जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा में रिपोर्टिंग का समय 9:30 बजे है व परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व ही परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जायेगा तथा परीक्षा समाप्त होने के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी तथा परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को टॉयलेट या शौचालय जाने की भी अनुमति नहीं होगी. = इ-प्रवेश पत्र पर परीक्षा भवन में जाने की अनुमति सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी परीक्षार्थियों को ई-प्रवेश पत्र तथा फोटो पहचान पत्र यथा आधार कार्ड आदि के साथ ही प्रवेश की अनुमति होगी. सभी परीक्षार्थियों हेतु जगह पूर्व में निर्धारित है, जिस पर परीक्षार्थियों का रोल नंबर तथा फोटो स्टिकर निश्चित रूप से चिपकाया गया है. सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा जनरेटर लगाये जायेंगे. साथ ही परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक, फोटो, वीडियो, आदि लिये जायेंगे, जिससे गड़बड़ी करने वालों की आसानी से पहचान हो सकेगी. इसके साथ ही सीसीटीवी तथा जैमर की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है. परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र तथा आधार कार्ड के अतिरिक्त कोई भी लेखन सामग्री लेकर प्रवेश नहीं दिया जायेगा. लेखन सामग्री परीक्षा के दौरान ही केंद्र अधीक्षक द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही परीक्षा के दौरान कोई भी लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिप बोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटुथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पामटॉप या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना वर्जित है. = परीक्षा से 10 मिनट पहले खोला जायेगा प्रश्न पत्रों का पैकेट केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व परीक्षा ड्यूटी में तैनात वीक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों के सामने ही प्रश्न पत्रों का पैकेट खोला जायेगा. किसी भी परिस्थिति में यूज्ड या अनयूज्ड ओएमआर शीट अथवा क्वेश्चन बुक लेट केंद्र के बाहर ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति परीक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित करते हुए पाये जाते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जायेगा. एफआइआर दर्ज करने के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है. वहीं, परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन, हॉल या कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त शिक्षक तथा अन्य कर्मचारी भी वैध कागजात के अतिरिक्त कोई भी अन्य कागजात परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जायेंगे. परीक्षा केंद्र पर किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं दी गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक जैमर कार्यरत रहेगा. अगर जैमर कार्यरत नहीं रहेगा तो इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करायेंगे. परीक्षा के दौरान जेनरेटर हमेशा चालू स्थिति में रखा जायेगा. पदाधिकारी का परीक्षा केंद्र पर रहेगी तैनाती सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी स्तर के पदाधिकारी को स्टेटिक मजिस्ट्रेट सह ऑब्जर्वर बनाया गया है, जिनकी तैनाती रहेगी. परीक्षा के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट को सहयोग करने के लिए इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्त किये गये हैं. स्टेटिक दंडाधिकारी को परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहकर स्वच्छ, कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपादित करने के लिए जिम्मेदार दी गयी है, जो परीक्षा केंद्र पर किसी भी उपद्रव की स्थिति में पुलिस बल के सहयोग से आवश्यक कार्रवाई करेंगे. जिले के सभी आठ परीक्षा केंद्र को चार भाग में बांटकर जोनल मजिस्ट्रेट सह समन्वय परीक्षक बनाये गये हैं, जिसमें जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी लगाये गये हैं. जोनल मजिस्ट्रेट समन्वय आब्जर्वर की भूमिका में अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे. इसी प्रकार दो वरीय अधिकारियों को उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है, जो पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रत्येक केंद्र पर घूम-घूम कर कदाचार मुक्त परीक्षा संपादित करवाने में सहयोग करेंगे. = जिला गोपनीय शाखा में बना नियंत्रण कक्ष सिपाही भर्ती परीक्षा को बेहतर समन्वय ढंग से संपन्न करने के लिए जिला गोपनीय शाखा को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां दूरभाष संख्या 06189 222250 पर परीक्षा संबंधी किसी प्रकार की भी सूचना दी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें