भभुआ नगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष से बिहार विधानसभा चुनाव के सफल संपादन हेतु गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों द्वारा किये जा रहे अद्यतन कार्यों की गहन समीक्षा की. समीक्षा के दौरान निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्मिक कल्याण के डिस्पैच सेंटर व रिसीविंग सेंटर पर सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण रखें. नोडल पदाधिकारी व्यय को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी एसएसटी चेकपोस्ट पर लगातार आने जाने वाले वाहनों व लोगों की गहन तलाशी की जाये. वाहनों की चेकिंग में तेजी लाएं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी इवीएम कोषांग को फर्स्ट रेंडमाइजेशन की सभी तैयारी ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. = बूथों पर मतदाताओं का मोबाइल रखने के लिए होगी व्यवस्था जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग को निर्देशित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार, इस बार बूथ पर मतदान करने आये मतदाताओं का मोबाइल रखने की भी व्यवस्था सभी मतदान केंद्रों पर किये जायेंगे. इसलिए मोबाइल रखने की व्यवस्था के लिए कर्मियों को प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें. साथ ही प्रपत्र 17 सी पर्याप्त संख्या में पीओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही द्वितीय प्रशिक्षण में मॉडल बूथ बनाकर प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान यह भी कहा कि आचार संहिता को लागू हुए 72 घंटे पूरे हो चुके हैं. सभी निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सारे पोस्टर बैनर हटाये गये हैं या नहीं, यह अपने-अपने क्षेत्र में सुनिश्चित कर लेंगे. = वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाएं जागरूकता अभियान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान व स्वीप एक्टिविटी बढ़ाएं. साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बैलेट, मतदान केंद्र निर्वाचन व्यय अनुश्रवण, सामग्री कोषांग, परिवहन कोषांग, विधि-व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान, आइटी एप्लीकेशन, वेबकास्टिंग आदि से संबंधित किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारियों व संबंधित पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर चुनाव संबंधी सभी कार्यों को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

