एनएच-219 सड़क पर मरीचांव गेट के समीप ऑटो के अनियंत्रित होने से हुई घटना भभुआ सदर. मंगलवार अपराह्न 11 बजे भभुआ-मोहनिया एनएच-219 सड़क पर मरीचांव गेट के समीप तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया. इस हादसे में ऑटो पर सवार तीन महिलाएं सहित सात लोग गंभीर रूप से हो गये. घायलों में तीन की हालत गंभीर बतायी जाती है. घायलों की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव निवासी रामपूजन राम के पुत्र अनिल राम, मोहनिया निवासी मुनीब शर्मा के पुत्र आकाश कुमार, ऑटो चालक भगवानपुर थाना क्षेत्र के तेंनुआ गांव निवासी अमित कुमार, करमचट थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी रामसूरत प्रसाद के पुत्र राजेंद्र प्रसाद, भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी राहुल सिंह की पुत्री रुचि सिंह, भगवानपुर निवासी कामेश्वर प्रसाद की पुत्री नेहा कुमारी तथा दुर्गावती क्षेत्र के कर्णपुरा निवासी धनंजय दुबे की पुत्री दिव्या कुमारी के रूप में की गयी है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 नंबर पुलिस को इसकी सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को निजी वाहन की सहायता से तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा, जहां सभी का उपचार किया गया. साथ ही चिकित्सकों ने घायल तीन लोगों की स्थिति को गंभीर बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि ऑटो के अनियंत्रित होने का कारण या चालक की लापरवाही थी या वाहन में कोई तकनीकी खराबी आयी जिससे यह हादसा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

