भभुआ सदर. इस बार मुहर्रम के पवित्र त्योहार को भाईचारे व मिल्लत के साथ मनाने को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन कोई भी कोर कसर नही छोड़ना चाहता. इसको लेकर जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किये जा रहे है. आगामी छह जुलाई को मनाये जानेवाले मुहर्रम पर्व में भभुआ अनुमंडल, शहर व प्रखंड क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सोमवार को भभुआ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीएम अमित कुमार व एसडीपीओ शिवशंकर कुमार द्वारा की गयी. बैठक में एसडीएम व एसडीपीओ ने निर्देश दिया कि सभी ताजियेदारों को समय से ताजिया निकाले जाने की जरूरत है, ताकि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके. कहा कि त्योहार आपसी सौहार्द लेकर आते हैं. सभी वर्ग के लोगों को एक-दूसरे के त्योहारों को भाईचारे और सम्मान के साथ मनाना चाहिए. इसलिए त्योहारों के मौके पर सभी का सहयोग जरूरी है. एसडीपीओ ने कहा कि बिना जनता के सहयोग के पुलिस कुछ नहीं कर सकती. साथ ही उन्होंने हिदायत दी कि यदि त्योहार के समय कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ सख्ती से निबटा जायेगा. इसके अलावा उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि दिखायी देता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाये. पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी लोगों को चिह्नित करेगी. उन्होंने कहा भभुआ शहर में सभी धर्मों व संप्रदायों के पर्वों व उत्सवों को एक साथ मिलजुल कर मनाने की परंपरा रही है. समाज के सभी वर्गों के लोगों को शहर की गरिमा के अनुरूप मुहर्रम के पर्व को आपसी भाईचारे व सामाजिक सद्भावना के साथ मनाना है. बैठक में इसके अलावा पेयजल, साफ सफाई आदि की व्यवस्था करने की मांग की गयी. शांति समिति की बैठक में एसडीएम, एसडीपीओ के अलावा नप इओ संजय उपाध्याय, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, बीडीओ सतीश कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमजान अंसारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, अमजद अली, असलम अंसारी, एकराम अली सहित काफी संख्या में शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

