भभुआ शहर.
दुर्गा पूजा के त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाये जाने को लेकर शुक्रवार को भभुआ सदर थाने में अनुमंडल क्षेत्र के शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अमित कुमार व एसडीपीओ उमेश कुमार ने की. बैठक के दौरान एसडीएम व एसडीपीओ ने भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की.इस दौरान विजयादशमी के जुलूस में विद्युत विभाग के बिजली काट देने पर चर्चा की गयी और शिफ्ट के अनुसार हरेक फीडर से बिजली सप्लाई करने की मांग रखी गयी. इसके अलावा बैठक में अश्लील गीत बजाने पर प्रतिबंध, हथियार लेकर चलने पर मनाही, आंतरिक व्यवस्था के लिए बेहतर व्यवस्था, प्रत्येक शिफ्ट में वॉलंटियर्स की तैनाती करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान पुलिस पूरी तरह से चौकस और हरेक गतिविधि पर नजर रहेगी. एसडीपीओ ने कहा कि पंडाल में महिला-पुरुषों के लिए अलग रास्ता बनाया जाना चाहिए. बैठक के दौरान पूजा समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा.सदस्यों ने शहर में पेयजल की समस्या व हैंडपंप खराब रहने के अलावा साफ सफाई कराने की बात कही. बैठक के दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार,बीडीओ सतीश कुमार,सीओ भभुआ पुरुषोत्तम कुमार,सिटी मैनेजर सोनू कुमार सिंह,समाजसेवी अजय सिंह, दिना गिरी, इस्लाम अंसारी ,भोला अंसारी सहित काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

