भभुआ कार्यालय. आचार संहिता उल्लंघन के दो अलग-अलग मामलों में जिले के दो विद्यालयों नरहन व केवड़ी के प्रधानाध्यापकों व जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष पर भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहली प्राथमिकी भभुआ के अंचलाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार द्वारा रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नरहन के प्रधानाध्यापक आशीष कुमार व कुदरा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय केवड़ी के प्रधानाध्यापक रजनीश आर्य पर दर्ज करायी है. वहीं, दूसरी प्राथमिकी भभुआ के सेक्टर पदाधिकारी सुधीर कुमार द्वारा जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह पर दर्ज करायी गयी है. = शारीरिक शिक्षा के उपाधीक्षक की रिपोर्ट पर दर्ज हुई प्राथमिकी दरअसल, आठ अक्तूबर से भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई है, उसके उद्घाटन के मौके पर नरहन व केवड़ी विद्यालय के छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार की तस्वीर लगा बैनर लेकर व पोशाक पहनकर खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. आचार संहिता लगने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगा पोशाक पहनकर व बैनर लेकर खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेना आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगाये गये आचार संहिता का उल्लंघन है, जिसे लेकर मामला सुर्खियों में आने के बाद उक्त के मामले में शारीरिक शिक्षा के उपाधीक्षक की रिपोर्ट पर भभुआ के अंचलाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार द्वारा दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दीवाल लेखन नहीं हटने पर दर्ज हुई प्राथमिकी इधर, दूसरी प्राथमिकी प्रभात खबर में प्रमुखता से आचार संहिता उल्लंघन का खबर प्रकाशित होने के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पर दर्ज करायी गयी है. 10 अक्तूबर के प्रभात खबर के अंक में आचार संहिता लगने के बाद भी नहीं हटे पोस्टर व दीवार पेंटिंग शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी, जिस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए आचार संहिता लगने के तीन दिन बाद भी जनसुराज पार्टी द्वारा पार्टी के प्रचार के लिए लिखे गए दीवाल लेखन को नहीं हटाये जाने पर जिलाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह के खिलाफ सेक्टर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. = आचार संहिता उल्लंघन को लेकर सख्त हुआ जिला प्रशासन आचार संहिता उल्लंघन को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. 24 घंटे के अंदर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भभुआ में लगातार दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आचार संहिता उल्लंघन के दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के माध्यम से जिला प्रशासन में यह संदेश दे दिया है कि निष्पक्ष चुनाव को लेकर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में थोड़ी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

