21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22 केंद्रों पर होगी बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा आज, तैयारी पूरी

KAIMUR NEWS.शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है.

परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले बंद हो जायेंगे परीक्षा सेंटर के मुख्य दरवाजे, इसके बाद परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगी इंट्री

सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाये गये हैं जैमर, तैनात रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी

आयोग पटना कंट्रोल रूम से ही परीक्षा पर रखेगा निगरानी

प्रतिनिधि, भभुआ नगर

शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है, साथ ही परीक्षा के दौरान तीसरी आंख से निगरानी सहित सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार, कंट्रोल रूम व परीक्षा हॉल में विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. सभी सीसीटीवी कैमरे परीक्षा के दो घंटा पूर्व से परीक्षा के दौरान संचालित रहेंगे. हालांकि, परीक्षा में किसी प्रकार कदाचार न हो, इसे रोकने के लिए सभी सीसीटीवी कैमरे को लाइव रखने के लिए इंटरनेट से जोड़ा गया है, जो कि आयोग के पटना स्थित नियंत्रण कक्ष में स्थापित सर्वर से सीधे जुड़ा रहेगा. परीक्षा केंद्रों के सभी कमरों में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार के नकल या अवैध प्रक्रिया अपनाने से रोकने के लिए सीधे आयोग के कंट्रोल रूम से पैनी नजर रखी जायेगी. इतना ही नहीं परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी, नकल व परीक्षा प्रभावित करने व किसी भी अवैध प्रक्रिया को रोकने के उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर भी लगाये गये हैं.

किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने पर रहेगी रोक, पकड़े जाने पर उम्मीदवारी होगी रद्द

बीपीएससी की परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी. परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ गजट, इलेक्ट्रॉनिक पेजर, रिस्ट वॉच सामान्य अथवा स्मार्ट इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की भी अनुमति नहीं होगी. वहीं अगर ऐसी कोई भी सामग्री कोई परिक्षार्थी अंदर लेकर जाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी व कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.

परीक्षा प्रारंभ होने से ढाई घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य

परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ के ढाई घंटे पूर्व यानी 9:30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है. सभी उम्मीदवार को प्रवेश पत्र आयोग के वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट करना होगा. वेबसाइट से डाउनलोड किया गया प्रवेश पत्र ही परीक्षा में अभ्यर्थियों के बैठने के लिए मान्य होगा. परीक्षार्थियों को सघन जांच के बाद व किसी भी स्थिति में अभ्यार्थियों को 11:00 पूर्वाह्न के बाद परीक्षा केंद्र परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

परीक्षा में बैठने के बाद परीक्षार्थियों की होगी पुन: जांच

आज होने वाले बीपीएससी परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के परीक्षा हॉल में बैठ जाने के बाद वीक्षकों के द्वारा पुनः एक बार फिर जांच की जायेगी, ताकि परीक्षार्थी के पास कोई वर्जित सामग्री नहीं है, यह सुनिश्चित किया जा सके. वहीं परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी. चाहे उसने अपनी उत्तर पुस्तिका वीक्षक के पास जमा ही क्यों न कर दी हो.

तीन भागों में बांट कर उड़नदस्ता दल का किया गया गठन

जिले के भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जिले को तीन भाग में बांट कर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है, जिसमें वरीय पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया गया है. जो अपने नियंत्रण के पुलिस पदाधिकारी के साथ परीक्षा की स्वच्छता व सूचिता बनाये रखने के लिए सतत भ्रमणशील रहेंगे. सभी 22 परीक्षा केंद्रों को 9 जोन में बांटकर जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक जिम्मेदारियाें का निर्वहन करेंगे. सभी 22 परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट सह ऑब्जर्वर भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं, जो सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे.

केंद्र अधीक्षक परीक्षार्थियों का सामान रखने के लिए मुख्य दरवाजे पर करेंगे व्यवस्था

बीपीएससी की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का बैग, मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री रखने के लिए केंद्र अधीक्षक परीक्षा केंद्र के मुख्य दरवाजे के पास व्यवस्था करेंगे, ताकि परीक्षार्थी अपनी सामग्री सुरक्षित रख सकें.

12 से दो बजे तक होगी परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 13 सितंबर को एक पाली में आयोजित की जायेगी. परीक्षा 12 बजे से प्रारंभ होकर 2:00 तक होगी. वहीं परीक्षा में परीक्षार्थियों को वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेगे.

क्या कहते हैं डीइओ

इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी, जैमर, सीसीटीवी, ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ उम्मीदवारों के बैठने की व्यवस्था, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति आदि की गहन जांच गुरुवार को की गयी है. उम्मीदवारों को पूर्वाह्न 9:30 बजे से पूर्वाह्न 11:00 तक ही प्रवेश दिया जायेगा व परीक्षा समाप्ति के पूर्व किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल से जाने की अनुमति नहीं होगी.

डीइओ ने आधा दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

13 सितंबर को आयोजित होने वाली बीपीएससी 71 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने आधा दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ सभी तैयारियां का जायजा लिया. साथ ही मौके पर उपस्थित केंद्र अधीक्षक व वीक्षकों को कई निर्देश भी दिये. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी सामने आती है, तो तत्काल कार्रवाई कि जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel