भभुआ सदर. मंगलवार को थाना क्षेत्र के परसिया गांव में एक नाबालिग किशोरी का शव घर से करीब 50 मीटर दूर स्थित एक कुएं से बरामद होने से सनसनी फैल गयी. मृत किशोरी परसिया गांव निवासी महावीर तिवारी की 16 वर्षीय बेटी ऐश्वर्या कुमारी बतायी जाती है. घटना की जानकारी पर भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती और भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटनास्थल परसिया गांव पहुंचे और किशोरी की मौत मामले की जांच की. पता चला है कि किशोरी सोमवार देर रात 11 बजे से लापता थी. मंगलवार की सुबह परिजनों ने इसकी सूचना भभुआ थाने को दी, सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई, लेकिन इसी बीच लापता किशोरी को ढूंढ़ रहे परिजनों को उसका शव घर के 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक कुएं में मिला. शव मिलने के बाद उसे कुएं से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. किशोरी की मौत मामले की जांच कर रहे एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि जांच के क्रम में किशोरी के घर की छत से एक मोबाइल और किशोरी के लिखे सुसाइड नोट को बरामद किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. सुसाइड नोट में किशोरी ने अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं बताया है. इधर, सदर अस्पताल लाये जाने के बाद भभुआ थाने की पुलिस ने पंचनामा करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

