10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में आसमान से काल बनकर गिरी बिजली, 3 महिलाओं की मौत, 5 झुलसी

Bihar News: बिहार के कैमूर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम करने जा रहीं तीन महिलाओं की मौत हो गई. जबकि 5 महिलाएं झुलस गईं. सोमवार की सुबह यह घटना हुई. जिसके बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर खूब हंगामा किया.

Bihar News: बिहार के कैमूर जिले में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ. जिले के मोहनिया शहर के कुरई गांव में सुबह लगभग 6:30 बजे आठ महिलाएं खेत में धान की सोहनी करने जा रही थीं. तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने के कारण तीन महिलाएं उसकी चपेट में आ गईं, जिससे तीनों की मौत मौके पर ही हो गई.

मृतक महिलाओं की पहचान

इस घटना में बाकी की पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. ग्रामीणों की मदद से घायलों को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. मृतक महिलाओं में मंगरी देवी (45 वर्ष), प्रमशिला देवी (45 वर्ष) और कुमारी देवी (40 वर्ष) शामिल हैं. तीनों महिलाएं दणीयलपुर कुराई गांव निवासी हैं.

ये सभी हैं घायल महिलाएं…

दूसरी तरफ घायलों में गीता देवी (40 वर्ष), जानकी देवी (45 वर्ष), कुंती देवी (40 वर्ष), मीरा देवी (35 वर्ष) और पुष्पा देवी (40 वर्ष) शामिल हैं. ये सभी भी कुरई गांव की ही निवासी हैं. घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई शुरू किया.

लोगों ने जमकर किया हंगामा

इस दौरान परिजन आक्रोशित हो गए और तत्काल मुआवजे की मांग करने लगे. जिसके बाद थानाध्यक्ष और सीओ द्वारा समझाने-बुझाने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि आकाशिय बिजली के चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि कुछ महिला झूलस गई हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

लोगों से की जा रही अपील

बिहार में मानसून इन दिनों कमजोर पड़ा है लेकिन मौसम विभाग की तरफ से कई जिलों में बादल गरजने और ठनका गिरने की चेतावनी जारी की जा रही है. साथ ही खेत में काम करने वालों से मानसून के वक्त खुले में नहीं रहने की अपील भी की जा रही है.

Also Read: ACS एस. सिद्धार्थ ने शिक्षकों के नाम लिखा इमोशनल लेटर, ‘भूमिका बदली लेकिन शिक्षकों के लिए विश्वास अडिग रहेगा’

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel