11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण कार्य में सामने आया अजीबोगरीब मामला, बंदोबस्त पदाधिकारी ने निदेशालय से मांगा मार्गदर्शन

Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण के कार्य में लगे कर्मियों द्वारा सर्वेक्षण कार्य के दौरान पूर्व से आवंटित राजस्व ग्राम को विभाग द्वारा जारी किये गये आर टू आर पोर्टल पर दर्ज करना शुरू किया गया, तो पता चला कि 27 राजस्व ग्राम पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ.

Bihar Land Survey

सुनील पाठक/कैमूर

भभुआ नगर. भूमि सर्वेक्षण कार्य के दौरान जिले के कुदरा प्रखंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां विभाग को भी मामले को सुलझाने में असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी है. हालांकि, जिला स्तर पर मामले को निबटारा नहीं होने से जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने उक्त गांव के सर्वे करने के लिए निदेशालय से मार्गदर्शन की मांग की है.
दरअसल, मामला यह है कि कुदरा प्रखंड में 54 ऐसे राजस्व ग्राम है, जिनका दो राजस्व ग्राम का थाना नंबर एक ही दर्ज है. इतना ही नहीं राजस्व विभाग के ऑनलाइन सेवा में भी दो राजस्व ग्राम का थाना नंबर एक ही दर्ज है. इधर, भूमि सर्वेक्षण के कार्य में लगे कर्मियों द्वारा सर्वेक्षण कार्य के दौरान पूर्व से आवंटित राजस्व ग्राम को विभाग द्वारा जारी किये गये आर टू आर पोर्टल पर दर्ज करना शुरू किया गया, तो 27 राजस्व ग्राम पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ.

27 राजस्व ग्राम को पोर्टल पर अपलोड नहीं

27 राजस्व ग्राम को पोर्टल पर अपलोड नहीं होने पर सर्वेक्षण के कार्य में लगे अमीनों द्वारा इसके कारण की खोजबीन की गयी, तो पता चला कि कुदरा प्रखंड में ऐसे 54 गांव है, जो दो राजस्व ग्राम रहने के बाद भी उनके थाना नंबर एक ही दर्ज हैं. इधर, पोर्टल पर अपलोड राजस्व ग्राम नहीं होने से परेशान कर्मी व अमीनों द्वारा इसकी शिकायत जिला बंदोबस्त पदाधिकारी से की गयी. वहीं, अमीन व कर्मियों द्वारा दर्ज की गयी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने उक्त गांव का सर्वे करने के लिए निदेशालय से मार्गदर्शन की मांग करते हुए उक्त राजस्व ग्राम के थाना नंबर में सुधार के लिए गुहार लगायी है, ताकि सर्वे का कार्य पूरा किया जा सके. क्योंकि, राजस्व ग्राम तो दो हैं, लेकिन राजस्व विभाग के पोर्टल पर थाना नंबर एक ही दर्ज है.

थाना नंबर एक, पर गांव हैं दो अलग-अलग पंचायतों में

कुदरा प्रखंड में राजस्व ग्राम दो, लेकिन थाना नंबर एक होने से अधिक दिलचस्प बात यह है कि एक ही पंचायत नहीं बल्कि अगल-बगल के ऐसे राजस्व गांव भी है, जहां दोनों गांव का थाना नंबर तो एक है, लेकिन दोनों राजस्व गांव अलग-अलग पंचायत में स्थित हैं. अब नेटवर्किंग की दुनिया में सभी कार्य ऑनलाइन किये जा रहे हैं, लेकिन कुदरा प्रखंड में एक ही थाना नंबर के अंतर्गत दो गांव रहने पर ऑनलाइन निबटारा करना मुश्किल हो गया है. खास बात यह है कि देश की आजादी के 75 वर्ष बीत गये, लेकिन गांव के थाना नंबर में सुधार नहीं हुआ

भभुआव मोहनिया प्रखंड के सटे गांवों में है ज्यादा गड़बड़ी

भभुआ व मोहनिया प्रखंड मुख्यालय से सटे अधिकता राजस्व गांव में यह गड़बड़ी सामने आयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कुदरा अंचलाधिकारी ने कहा कि कब से इस तरह का मामला है, इसके बारे में जानकारी तो मुझे नहीं है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि कुदरा प्रखंड में मोहनिया प्रखंड के कुछ राजस्व ग्राम व मोहनिया प्रखंड के कुछ राजस्व ग्राम जुटे है. राजस्व गांव में शामिल होने के बाद भी थाना नंबर में परिवर्तन नहीं किया गया है, जिसके कारण यह दिक्कत सामने आ रही है.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार भूमि सर्वे में अब नहीं लगेंगे ये कागजात, बेवजह भागदौड़ करने से पहले पढ़ें जारी नोटिस

बोले पदाधिकारी

इस संबंध में पूछे जाने पर जिला सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुख्यालय पंकज कुमार सिंह ने कहा कि कुदरा प्रखंड के दो राजस्व गांव के एक ही थाना नंबर होने पर ऑनलाइन कार्यों का निबटारा करने में दिक्कत आ रही है. विभाग से मार्गदर्शन की मांग की गयी है.
इन राजस्व ग्रामों के थाना नंबर में गड़बड़ी

थाना संख्या राजस्व गांव

639 ——- लिखीया, विश्वनाथपुर
640 ——- बीरो, गजरीहां
644 ——- छोटका कझार, नसेज
645 ——- पट्टी, शाहपुर
646 ——- कदई, भभनगवां
647 ——- रामपुर, अहिरवालिया
648 ——- पठखौलिया, मेउड़ा
649 ——- अब्दुलपुर, अमृथा
650 ——- नाथूपुर, छोटका नीमडीहरा
651 ——- पौरा, भरीगवां
652 ——- चिलबिली, डेरवा
653 ——- कर्मा, देवकली
654 ——- बजरकोना, देवरहा
655 ——- इंनवलिया, पठखौलिया
656 ——- गजरारी, गोखुलपुर
657 ——- जहानाबाद, धनाडी
658 ——- चकिया बड़का, निमाड़ीहरा
659 ——- गौरा, सकरी
660 ——- जमुनीपुर, भोसोला
661 ——- करणपुरा, नेवरास
663 ——- सरमानपुर, डिहरा
664 ——- सहजपु, गोलाडीह
665 ——- दुसाधीचक, जंजरा
667 ——- तरहनी, चौखड़ा
668 ——- हरदासपुर, औरगाई
679 ——- भटौली, बगड़ा
670 ——- पंच पोखरी, सैदपुर

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel