21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाटों पर पटाखे की बिक्री व छोड़ने पर रहेगी रोक

शनिवार को जिला पदाधिकारी सुनील कुमार व पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की

भभुआ नगर. आगामी दीपावली व छठ महापर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शनिवार को जिला पदाधिकारी सुनील कुमार व पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गसी. बैठक में डीएम व एसपी ने बैठक में पर्व से पूर्व की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सभी नदी घाटों व तालाबों पर बैरिकेडिंग करने, चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने और गहरे पानी में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने कहा कि प्रत्येक घाट पर तैनात वॉलंटियर्स की सूची तैयार कर आयोजकों और क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया जाये, ताकि किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को सहयोग मिल सके. साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी प्रमुख घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम, कंट्रोल रूम एवं सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये, साथ ही गोताखोरों की तैनाती और बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मानक संचालन प्रक्रिया के शत-प्रतिशत पालन का निर्देश दिया गया. समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने स्पष्ट कहा कि नदी घाटों और तालाबों पर पटाखों की बिक्री व उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और किसी भी स्थान पर खुले बिजली तार न रहें, इसका विशेष ध्यान रखा जाये. बैठक में दोनों अनुमंडल के एसडीओ, एसडीपीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel