12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : चार्जशीट नहीं भेजने पर हत्या के आरोपित को मिली जमानत, थानेदार निलंबित

लिस मुख्यालय अनुसंधान से लेकर अपराधियों के खिलाफ किये जाने वाले कार्रवाई को लेकर काफी गंभीर है और इसे लेकर प्रतिदिन नये-नये दिशा निर्देश जारी किये जा रहे हैं.

भभुआ कार्यालय. पुलिस मुख्यालय अनुसंधान से लेकर अपराधियों के खिलाफ किये जाने वाले कार्रवाई को लेकर काफी गंभीर है और इसे लेकर प्रतिदिन नये-नये दिशा निर्देश जारी किये जा रहे हैं. लेकिन इन सब के बावजूद पुलिस की लापरवाही का फायदा अपराधियों को आये दिन मिल रहा है. ताजा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपित के खिलाफ 90 दिनों तक न्यायालय में चार्जशीट नहीं भेजे जाने के कारण जमानत मिल गयी और वह जेल से बाहर आ गया. उक्त मामले की जानकारी जब जिला अभियोजन पदाधिकारी द्वारा एसपी को दी गयी, तब एसपी हरिमोहन शुक्ला द्वारा भगवानपुर के प्रभारी थानेदार सुनील कुमार पासवान को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. = भगवानपुर के रामगढ़ गांव में प्रिया कुमारी की हुई थी हत्या दरअसल, 31 अक्तूबर 2024 को भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में मनीष कुमार पांडे की पत्नी प्रिया कुमारी की दहेज के लिए हत्या कर दी गयी थी. उक्त मामले में प्रिया के पिता दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपुरा निवासी राजेश तिवारी द्वारा भगवानपुर थाने में प्रिया के पति मनीष कुमार पांडे व उनके परिवार वालों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या किये जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस द्वारा मामले में पांच नवंबर 2024 को मनीष पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. उक्त मामले में पांच फरवरी 2025 को 90 दिन पूरा हो रहा था, लेकिन उक्त कांड के अनुसंधानकर्ता व भगवानपुर के प्रभारी थानेदार सुनील कुमार पासवान द्वारा 90 दिनों तक न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया. इसके कारण हत्या के आरोपित मनीष कुमार पांडे को न्यायालय से जमानत मिल गयी. उक्त मामले की जानकारी जिला अभियोजन पदाधिकारी द्वारा एसपी को दी गयी. एसपी द्वारा प्रभारी थानेदार सुनील कुमार पासवान से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन उनके स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने के बाद उन्हें अब निलंबित कर दिया गया है. प्राथमिक दर्ज नहीं करने पर पूर्व थानेदार किये गये थे निलंबित हाल के दिनों में कैमूर पुलिस द्वारा लापरवाही के चौका देने वाले मामले सामने आये हैं. भगवानपुर के पूर्व थानेदार उदय कुमार को एसपी द्वारा इसलिए निलंबित किया गया था कि उनके द्वारा एक साथ तीन लड़कियां गायब हुई थी और उनके परिजन लगातार थाने में प्राथमिकी के लिए गुहार लगा रहे थे, लेकिन उनके द्वारा तीन दिनों तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. यही नहीं एक होमगार्ड के रिटायर्ड जवान से एक लाख रुपये बैंक से निकाल कर आने के दौरान छिनतई कर ली गयी थी, लेकिन उसे मामले में भी करीब 10 दिनों तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. इसके बाद एसपी हरिमोहन शुक्ला को उन्हें निलंबित करना पड़ा था. लेकिन इस कार्रवाई के बावजूद पुलिस के सुस्त रवैया पर कोई असर नहीं पड़ा और महज एक सप्ताह के अंदर उसी थाने में हत्या के आरोपित के खिलाफ निर्धारित 90 दिनों के अंदर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल नहीं किये जाने के कारण उसे जमानत मिल गयी. = प्रमोद कुमार बने भगवानपुर के नये थानेदार गौरतलब है कि महज एक सप्ताह पहले भगवानपुर के थानेदार उदय कुमार एक साथ तीन लड़कियों के गायब होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर निलंबित हुए थे. उनके बाद सुनील कुमार पासवान को प्रभारी थानेदार बनाया गया था. लेकिन महज एक सप्ताह के अंदर ही सुनील कुमार पासवान भी निलंबित हो गये हैं. अब उनके बाद चैनपुर के अपर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को भगवानपुर का नया थानेदार बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel