भभुआ सदर. मंगलवार को शहर के पुलिस लाइन केंद्र में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में एसपी हरिमोहन शुक्ल ने नवनियुक्त व कैमूर जिले के लिए चयनित 532 महिला व पुरुष सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये. यह जिला पुलिस बल के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, नवनियुक्त सिपाहियों और उनके परिजनों ने भाग लिया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अपने हाथों से सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे. उन्होंने नवनियुक्त सिपाहियों को बधाई दी और उन्हें सौंपी गयी जिम्मेदारियों पर जोर देते हुए एसपी ने कहा कि यह नियुक्ति एक सामाजिक दायित्व है और सिपाहियों से ईमानदारी, निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ जनसेवा करने की अपेक्षा है. एसपी ने कहा कि नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सभी जवान अब बिहार पुलिस संगठन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं. जब वे सभी आम नागरिक थे, तो पुलिस से क्या अपेक्षा रखते थे, अब वही अपेक्षा समाज आपसे करेगा. इसलिए ईमानदारी और कर्तव्य परायणता ही आपकी सबसे बड़ी पूंजी है, क्योंकि, पुलिस सेवा एक अनुशासित बल है, और इसमें सेवा भावना, अनुशासन व तत्परता जरूरी है. इसके साथ ही एसपी ने आशा जतायी कि इन नये जवानों से जिले में बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित हो सकेगी. नवनियुक्त जवानों के परेड और नियुक्ति पत्र सौंपे जाने के बाद सभी को बिहार पुलिस की शपथ दिलायी गयी. मंगलवार को पुलिस लाइन में नये जवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने के दौरान एसडीपीओ भभुआ शिवशंकर कुमार, डीएसपी मोहनिया प्रदीप कुमार, साइबर डीएसपी अनुशील कुमार, ट्रैफिक डीएसपी विजय कुमार गुप्ता, मुख्यालय डीएसपी गजेंद्र कुमार, आरक्षित डीएसपी रामानंद मंडल, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष भभुआ मुकेश कुमार आदि भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

