कुदरा.
नगर पंचायत के आरओबी के पास से बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर नाली निर्माण के लिए तोड़ी गयी सड़क का मलबा सड़क पर ही पड़ा है, जिससे शहरियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मलबे के चलते अंधेरे में कई छोटे वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते होते बच गये हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर पड़े मलबे के कारण सड़क जाम होने से भी लोगों की परेशानी काफी बढ़ जाती है. लोगों ने इस संबंध में नगर पंचायत के अधिकारियों से गुहार लगायी, लेकिन, कोई असर नहीं हो रहा है. दरअसल सड़क के बीच स्थित जाम नाले को तोड़कर सफाई करायी गयी है. सड़क को दो फुट गहरा तोड़ा गया है. सड़क के टूटे हुए भी लगभग एक माह हो गये हैं. लेकिन, संवेदक व अधिकारी के लापरवाही के कारण अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है और न ही सड़क से मलबे को हटाया गया है. इसके चलते बाजार जाने वाली सड़क जाम होने से लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. इधर, शहर के लोग बताते हैं कि संबंधित अधिकारी के नंबर पर फोन करने पर फोन नहीं लगता है. यहीं स्थिति संवेदक का भी है. हालांकि, इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी उजाली राज ने बताया कि शिव चौक के पास सड़क खोद कर जाम नालों की मरम्मत जल्द करने के साथ मलबे को हटाकर यातायात सुचारु कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है