भभुआ सदर. थाना क्षेत्र के अखलासपुर पटिया बिंद नगर के पास आकाशीय बिजली से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. यह घटना तब घटी जब रविवार की शाम चार बजे तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई. वहां स्थानीय लोगों ने बताया कि पेड़ के नीचे अज्ञात व्यक्ति खड़ा था, जिसकी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी है. हालांकि, किसी ने देखा नहीं है, लेकिन व्यक्ति के पैर पर और दोनों हाथ में जलने का निशान था, इसलिए आशंका जताते हुए लोगों ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से ही मौत हो गयी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची द्वारा शव का पहचान कराने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन पहचान नहीं हो पायी. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में मौके पर पहुंचकर भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने घटना की जानकारी ली. साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया व उसके बाद शव की पहचान हेतु 72 घंटे के लिए मोर्चरी हाउस में रख रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है