9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : नुआंव में एक करोड़ ठगी मामले में प्राथमिकी दर्ज

बीते 31 मार्च को प्रभात खबर अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित खबर नुआंव में 90 लोगों से एक करोड़ की ठगी '' मामले में शुक्रवार को 43 लोगों द्वारा दिये गये सामूहिक आवेदन में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

नुआंव. बीते 31 मार्च को प्रभात खबर अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित खबर नुआंव में 90 लोगों से एक करोड़ की ठगी ”” मामले में शुक्रवार को 43 लोगों द्वारा दिये गये सामूहिक आवेदन में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पिछले 20 वर्षों से स्थानीय बाजार में रेकरिंग व एफडी के नाम पर बाजार के दर्जनों व्यवसायियों व गरीब निरीह लोगों से लगभग एक करोड़ रुपये लेकर फरार हुए महिला समेत तीन लोगों के विरुद्ध थाने में रुपये गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाने को दिये आवेदन में पीड़ितों ने कहा है कि गैरा गांव के रहने वाले दिलीप कुमार सिंह व उनके भाई कृष्ण मुरारी सिंह दोनों पिता स्वर्गीय दलसिंगार सिंह वर्ष 2002 जनवरी में हम लोगों के घर पर आये और बोले कि वैसे हम सहारा इंडिया का काम करते हैं, तथा जो भी रुपये आप लोग हमें दीजियेगा उसको हम शेयर मार्केट में लगायेंगे और बैंक से ज्यादा ब्याज देंगे. हम लोगों ने भी गांव के पास का व्यक्ति होने व जान पहचान का होने के कारण अपने रुपये प्रतिदिन व महीने के हिसाब से दोनों व्यक्तियों को देना शुरू किये तथा दिलीप की पत्नी गुड़िया देवी के खाते में भी हम लोग रुपये भेजने लगे. इस दौरान इन लोगों द्वारा कुछ लोगों को रुपये की प्राप्ति को लेकर बाकायदा लिखकर दिया गया, तो कुछ लोगों को विश्वास के नाते कागज भी नहीं दिया गया है. जिन-जिन लोगों से इन लोगों ने रुपये लिए उसका विवरण आवेदन में सम्मिलित है. बीच-बीच में हम लोगों को विश्वास दिलाने के लिए इनके द्वारा कुछ व्यक्तियों को थोड़ा-थोड़ा भुगतान भी किया गया. उक्त मामले में इन लोगों द्वारा करोड़ों रुपये विश्वास में लेकर लोगों से ले लिया गया. इध,र बीते 15 मार्च को जब हम सभी लोग अपने रुपये लेने के लिए दिलीप के घर पहुंचे, तो पता चला घर से सभी लोग गायब हैं, उक्त तीनों लोगों के मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो रहा है. उक्त लोगों द्वारा हम सभी लोगों के करोड़ों रुपये हड़प लिये गये हैं. इसे लेकर पीड़ितों द्वारा थाने को आवेदन देते हुए प्राथमिक दर्ज कर पुलिस से उचित कार्यवाही करने की मांग की गयी है. दिये गये आवेदन में अनुराग कुमार जायसवाल, मनीष कुमार, रियासत हुसैन, अखिलेश प्रसाद, एनामुल हक, विकास राम, रामाकांत गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, साबिर, पूनम देवी, मंजू देवी, निर्मला देवी, वीरेंद्र पत्थरकट, आशिक राय, हसनैन अहमद, हैदर अली, गुड्डू सिंह, बृजेश सिंह, नसीम खलीफा, रमजान मियां, सहबान मियां सहित 43 लोगों के नाम अंकित हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त हुआ है, उक्त मामले में प्राथमिक दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel