अधौरा. गुरुवार को 18 माह की एक बच्ची की खेलने के दौरान बोलेरो की चपेट में आने से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के अधौरा जवरा बाबा के समीप स्व बालचंद सिंह खरवार के पुत्र राजकुमार सिंह खरवार अपना निजी बोलेरो अपने घर के समीप लगाये थे. सुबह आठ बजे अधौरा गांव के जसवंत सिंह खरवार के अठारह महीने की पुत्री माहीं कुमारी आम के पेड़ के सामने अपने घर के पीछे खेल रहीं थीं, उसी समय अपना बोलेरो लेकर राजकुमार जाने लगा जैसे ही बोलेरो आगे बड़ी तो अपने घर के पीछे खेल रहीं बच्ची गाड़ी के सामने आ गयी, जहां अचानक सामने आने के बाद रौंदते हुए पार कर दिया, जिससे छोटी बच्ची के सिर पर चक्का चढ़ चुका था, लेकिन गाड़ी मालिक सह चालक अपनी गाड़ी को लेकर फरार हो गया. घायल अवस्था में उसका भाई अपनी बहन को लेकर घर आया, जिसके साथ ही अगल बगल व परिवार वालों द्वारा घायल बच्ची को अधौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिसे मरहम पट्टी बांध कर भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद मासूम बच्ची की मौत हो गयी. यहां सरकारी एंबुलेंस से अधौरा थाना में आकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाने के लिए फिर सदर अस्पताल भेजा गया. बच्ची अपने घर में सबसे छोटी थी. इधर, बच्ची की मौत के बाद घर वाला का रो-रोकर बेहोश हो जा रहे हैं. खबर लिखे जाने तक थाना में किसी के खिलाफ आवेदन नहीं दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

