10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पशुपालक हत्याकांड में एक और अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी गयी भेड़ बरामद

आठ अगस्त को अधौरा के गम्हरिया जंगल में हुई थी हत्या

भभुआ सदर. कैमूर पुलिस की स्पेशल टीम ने अधौरा के गम्हरिया जंगल में एक पशुपालक की हत्या कर दो सौ भेड़ों की लूट के मामले में संलिप्त यूपी के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के चुर्क निवासी एक और अभियुक्त सजक खान के बेटे आबेज मुहम्मद को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही स्पेशल टीम ने पशुपालक की हत्या कर लूटे गये 140 भेड़ों और जिले के अन्य थाना क्षेत्र से चोरी गयीं 62 बकरियों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. शनिवार को एसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गयी. स्पेशल टीम ने इसके पूर्व तीन दिन पहले ही गुरुवार को पशुपालक की हत्या कर भेड़ों की लूट की घटना में शामिल तीन पिकअप को जब्त करते हुए सोनभद्र जिले के कोन गांव के रहनेवाले दो चालकों जहीरुद्दीन रहमानी के बेटे इरफान रहमानी और राजकिशोर बारी के बेटे राहुल कुमार को गिरफ्तार करने के साथ चोरी गये 52 भेड़ों को बरामद किया था. गौरतलब है कि जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया जंगल में भेड़ लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान लुटेरों ने बुधवार छह अगस्त को पशुपालक भगवानपुर थाना क्षेत्र के पिहरा गांव निवासी 55 वर्षीय रामायण पाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. सूचना पर पुलिस ने पशुपालक के शव को काफी तलाश के बाद शुक्रवार 8 अगस्त को नग्न अवस्था में जंगल से बरामद किया था. इस दौरान ही पुलिस ने पशुपालक की हत्या कर लूटे गये 200 भेड़ में से 49 को उत्तर प्रदेश के कंजियारी मोड़ से बरामद कर लिया था. – मुख्य अभियुक्त गुड्डू उर्फ रवाकश खान अब भी पकड़ से बाहर पुलिस के दी गयी जानकारी के अनुसार, भेड़ों को लूटने के दौरान अधौरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया जंगल में पशुपालक 55 वर्षीय रामायण पाल के हत्या का मुख्य अभियुक्त उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के कोन निवासी गुड्डू उर्फ रवाकश खान और उसका भाई है. लेकिन, उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. एसपी हरिमोहन शुक्ल के अनुसार घटना, में संलिप्त सभी बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए एसडीपीओ भभुआ उमेश कुमार के नेतृत्व में गठित एसआइटी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही मुख्य अभियुक्त सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel