कुदरा. थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर महिला सिपाही को गोली मारने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बुलेट बाइक भी बरामद कर लिया है. धराया आरोपित अभिषेक कुमार पिता स्व अरुण पासवान ग्राम बहेरा थाना वेलांव कैमूर व वर्तमान पता कुदरा थाना के चनवख गांव निवासी है. मालूम हो कि महिला सिपाही सरिता कुमारी सुबह पटना जाने के लिए पति के साथ बाइक पर सवार होकर कुदरा रेलवे स्टेशन जा रही थी. फोरलेन सड़क पर अंडरब्रिज के नीचे घात लगाये अपराधियों ने महिला सिपाही को गोली मार दी थी. घटना के बाद महिला सड़क पर गिर गयी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान स्थित में इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया था, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया था. घटना में सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था, जिसमें दो की संख्या में अपराधी बुलेट बाइक से आते दिख रहे थे. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. आरोपित से पूछताछ में मिली जानकारी पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

