11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

kaimur News : मां के दाह-संस्कार के लिए जा रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत

हादसा़ जहानाबाद से परिजनों के साथ बस से जा रहे थे बनारस, एनएच-19 पर कुर्रा गांव में चेकपोस्ट के पास हादसा

मोहनिया शहर. थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर कुर्रा गांव में चेकपोस्ट के पास मां के दाह-संस्कार के लिए बनारस जा रहे बेटे की बाइक के धक्के से मंगलवार की रात मौत हो गयी. वहीं, बाइक सवार दो युवक सहित तीन लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया़ वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. मृतक की पहचान जहानाबाद जिला के घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत साहू बीघा गांव निवासी स्वर्गीय सत्य नारायण साव के 44 वर्षीय बेटे शिव कुमार साव के रूप में की गयी. घायलों में मृतक के पुत्र दीपक कुमार व बाइक सवार डेहरी ऑन सोन निवासी मनोज सिंह के 22 वर्षीय पुत्र शक्ति सिंह और बनारस निवासी तेज बिहारी सिंह के 30 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत साहू बीघा गांव निवासी शिवकुमार उर्फ मंटू साव अपनी मां देवंती देवी के दाह-संस्कार के लिए मंगलवार की रात परिजनों के साथ बस से बनारस जा रहे थे. रात करीब 10 बजे बस कुर्रा गांव के पास एक होटल पर खाना खाने के लिए रुकी थी. इसी दौरान पिता पुत्र खाना खा कर बस पर चढ़ने के लिए सड़क क्रॉस कर रहे थे. इसी दौरान कुदरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने शिवकुमार और उनके पुत्र दीपक कुमार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि इनके पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक भी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगो को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. डॉक्टर ने जांच के बाद शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए तीनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. परिजनों में मचा कोहराम कुर्रा गांव के पास इस हृदय विदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. अपनी मां का अंतिम संस्कार करने जा रहे बेटे की भी दुर्घटना में मौत हो गयी. लोगों का कहना था कि मां के दाह- संस्कार के रास्ते में बेटे का यूं काल के गाल में समा जाना बेहद दर्दनाक है. इधर सूचना पर मोहनिया थाना पहुंचे घरवाले शव को देखते ही फफक-फफक कर रोने लगे. मृतक के भाई ने बिलखते हुए कहा मां के दाह-संस्कार के लिए हम बनारस जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही भाई की दुर्घटना में मौत हो गयी. किस्मत इतनी क्रूर होगी, यह सोचा भी नहीं था. क्या कहते हैं अधिकारी अपनी मां के दाह-संस्कार के लिए बस से वाराणसी जा रहे बेटे की बाइक के धक्के से मौत हो गयी. बाइक सवार सहित तीन लोग घायल हो गये हैं. शव को कब्जे में कर पोंस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया है. प्रदीप कुमार,डीएसपी, मोहनिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel