कर्मनाशा़ कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुल्हड़ियां के पास एनएच-19 पर सोमवार की रात मध्य प्रदेश से गया पिंडदान करने जा रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस एक ट्रेलर में टकरा गयी. इस हादसे में मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर निवासी तीर्थयात्री महेश वर्मा (45 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं, 10 तीर्थयात्री घायल हो गये. घायलों में नरेंद्र कुमार (72 वर्ष), चंपालाल (55 वर्ष), कर्चीन सेट (22 वर्ष), रमेश कुमार (53 वर्ष), अनीता यादव (45 वर्ष), संजय कुमार (51 वर्ष), बङणाम केवट (48 वर्ष), राजीव (40 वर्ष), शकुंतला (40 वर्ष) शामिल है. सभी घायल तीर्थयात्री एमपी के खरगोन जिले के महेश्वर के रहने वाले हैं. घटना के बाद तीर्थयात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. हादसे की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व एनएचएआइ को दी गयी. सूचना पाकर दुर्गावती पुलिस व एनएचएआइ विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी. और आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए दुर्गावती पीएचसी पहुंचाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस संख्या एमपी 10 जेडएफ 4580 महादेव ट्रेवल्स पर सवार होकर 40-45 तीर्थयात्री मध्य प्रदेश से गया पिंडदान करने जा रहे थे. बस में सवार सभी 10 सितंबर को एमपी से चले थे. सोमवार को वाराणसी पहुंचे थे. शाम करीब आठ बजे बनारस से तीर्थ यात्रियों से भरी बस गया के लिए रवाना हुई. तीर्थयात्रियों से भरी बस जैसे ही कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्हड़ियां के समीप पहुंची कि जीटी रोड पर एक ट्रेलर से टकरा गयी. घटना के बाद ट्रेलर भाग निकला. हादसे में बस के अगले हिस्से के परखचे उड़ गये. इस बीच तीर्थयात्रियों में चिख-पुकार मच गयी. टक्कर इतना जोरदार थी कि इसकी आवाज से आसपास के लोगों की नींद खुल गयी. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये. घटना की सूचना दुर्गावती पुलिस व एनएचएआइ को दी गयी. सूचना पाकर दुर्गावती थानध्यक्ष मय फोर्स के साथ व एनएचएआइ की टीम मौके पर पहुंच गयी. सभी घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले जाया गया. दुर्गावती के चिकित्सकों ने महेश वर्मा को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने मृत यात्री के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी. साथ ही एनएचएआइ कर्मी क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की मदद से जीटी रोड से हटाकर दूसरे जगह ले जाया गया. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि तीर्थयात्रियों से भरी बस यूपी से गया की तरफ जा रही थी. इसी बीच कुल्हड़ियां के समीप जीटी रोड पर बस पीछे से एक वाहन में टकरा गयी. घटना में एक तीर्थयात्री की मौत हुई है. तथा कुछ तीर्थयात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएससी दुर्गावती मे भेजा गया है. मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

