10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : रामगढ़ में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, दो गिरफ्तार

ठाकुरा गांव के पास सड़क पर मामूली विवाद को लेकर हुई वारदात, घटना में प्रयुक्त कट्टा व एक कारतूस पुलिस ने की बरामद

रामगढ़. थाना क्षेत्र के ठाकुरा गांव के पास शुक्रवार की देर शाम करीब नौ बजे मामूली विवाद को लेकर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. इससे युवक घायल हो गया. परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रामगढ़ ले गये. डॉक्टर ने युवक का प्राथमिक उपचार किया़ इसके बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ठाकुरा गांव निवासी लाली यादव के बेटे राकेश यादव के रूप में की गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं, घटना में प्रयुक्त एक कट्टा व एक कारतूस बरामद की है. गिरफ्तार अभियुक्तों में थाना क्षेत्र के तरैथा गांव निवासी 19 वर्षीय सागर पाल व गोराडीह गांव निवासी सुभाष पाल का पुत्र सुशील पाल शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के ठाकुरा गांव के समीप मुख्य सड़क पर कुछ लोगों के बीच मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा था. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के तरफ से कट्टे से फायरिंग कर दी गयी. इसमें दूसरे पक्ष के एक युवक को गोली लग गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक आरोपित सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ की जा रही है. पिता ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी मामले में घायल के पिता संत बिलास यादव उर्फ ललित यादव ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिये आवेदन में बताया गया है कि शुक्रवार की शाम उनका पुत्र गांव के एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर कलानी बाजार में किसी निजी कार्य के लिए गया था. कार्य पूरा कर दोनों लोग अपने गांव ठाकुरा आ रहे थे. इसी बीच गोराडीह के आगे ठाकुर गांव के मोड़ के पास तीन लोगों से मामूली विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हो गयी. इसी बीच तीनों लोगों के द्वारा मेरे बेटे के उपर गोली चला दी गयी. घटना में मेरा बेटे गंभीर रूप से घायल हो गया है. क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई है. इसमे एक पक्ष के एक युवक को गोली लगी है. घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घायल युवक के पिता के ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से एक कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel