भभुआ सदर.
अधौरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपे एक 50 वर्षीय व्यक्ति पर तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी. ठनका की चपेट में आने से उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के गोइयां गांव निवासी स्व रमन सिंह खरवार के पुत्र यमुना सिंह खरवार के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, मृतक शुक्रवार को एक श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए विभोर गांव गये थे. श्राद्धकर्म में शामिल होने के बाद वह संध्या पांच बजे वह वापस अपने गांव लौट रहे थे. लौटने के दौरान जब वह गांव के करीब पहुंचे ही थे, तभी भारी बारिश आ गयी. बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे खड़े हो गये, इसी बीच आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी, जिसकी चपेट में आकर पेड़ के नीचे खड़ा व्यक्ति भी आ गया. वह गंभीर रूप से झुलस गया. जब तक लोग उसे बचाने आते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इधर, हादसे के बाद अधौरा थाने की पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शव को भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया. आकाशीय बिजली से मौत होने की सूचना पर शव के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. अधौरा प्रखंड क्षेत्र के जिला पार्षद सदस्य राजकुमार सिंह ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया, उन्होंने कहा कि मृतक मिलनसार और मेहनती व्यक्ति थे. उन्होंने सरकार से आपदा प्रबंधन विभाग के तहत मिलने वाले मुआवजे को जल्द से जल्द देने की मांग की है, ताकि उनके परिजनों को कुछ राहत मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

