भभुआ सदर. भभुआ थाना क्षेत्र के उजारी सिकठी गांव में रविवार को जमीन विवाद में पट्टीदारों ने 55 वर्षीय एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत भभुआ थाना क्षेत्र के उजारी सिकठी गांव निवासी जियाउद्दीन का बेटा नेयाज खान बताया जाता है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित सहित सात लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये लोगों में गोली मारने का मुख्य आरोपित उजारी सिकठी गांव निवासी एनाम खान पिता इरशाद अहमद खान सहित इरशाद अहमद खान पिता अलाउद्दीन खान, नेहाल खान पिता अलाउद्दीन खान, अशफाक खान पिता अलाउद्दीन खान, सरफराज खान पिता अलाउद्दीन खान, आसिफ खान पिता सरफराज खान और तनवीर खान पिता अशफाक खान बताये जाते हैं. घटना की जानकारी मिलने के तत्काल बाद एसपी हरिमोहन शुक्ल और एसडीपीओ शिवशंकर कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये. लेकिनए आक्रोशित परिजनों ने देर शाम तक शव उठने नहीं दिया था. घटना के संबंध में पता चला है कि मृतक और उसके चचेरे भाइयों के बीच पूर्व से जमीन संबंधी विवाद चला आ रहा था. रविवार को इसी विवाद को लेकर पंचायती हो रही थी, इसी दौरान आरोपित एनाम खान ने अधेड़ को गोली मार दी. गोली लगने से नियाज खान की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक के रिश्तेदार गाजीपुर निवासी शमशाद खान ने बताया कि पट्टीदारों के बीच 40 बीघा जमीन का विवाद 20-25 वर्षों से चला आ रहा है. रविवार दोपहर एनाम खान आये और नेयाज खान को बुलाकर ले गये और उन्हें गोली मार दी. = मामले में पुलिस ने सात लोगों को पकड़ा एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि प्राथमिक अनुसंधान में जो तथ्य सामने आये हैंए उसके मुताबिक जिस नियाज खान की हत्या हुई है, वह अपनी बेटी की शादी को लेकर जमीन बेचना चाहता था़ लेकिन जमीन को लेकर उसके चचेरे भाई से लंबे समय से विवाद चल रहा था. रविवार को इस विवादित जमीन के सुलह समझौते के लिए एकत्रित हुए थे, इसी दरमियान विवाद बढ़ा और नियम की चचेरे भाई रिटायर्ड दरोगा इरशाद अहमद खान का बेटा एनाम खान इरशाद अहमद खान के लाइसेंसी राइफल से नियाज की गोली मारकर हत्या कर दी उक्त मामले में एनाम खान उसके पिता इरशाद अहमद खान सहित सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटनास्थल से राइफल को भी जब्त किया गया है. मृतक के परिजनों से प्राथमिकी का आवेदन मिलने पर पुलिस उसके आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

