21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : राजस्थान में शादी का झांसा देकर लड़की को किया अगवा, दो महिलाएं हिरासत में

राजस्थान में शादी कराने के नाम पर एक लड़की को अगवा करने के मामले में पुलिस दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

भभुआ सदर. राजस्थान में शादी कराने के नाम पर एक लड़की को अगवा करने के मामले में पुलिस दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही अगवा कर ले जायी जा रही किशोरी को पुलिस ने अखलासपुर बस स्टैंड से बरामद कर लिया है. इस मामले में अखलासपुर तकिया पोखरा की रहनेवाली महादलित तबके की लड़की ने हिरासत में ली गयी दोनों महिलाओं के खिलाफ सदर थाने में नामजद एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि शनिवार को दिन के 12 बजे उसकी पड़ोसी और मानिकपुर भगवानपुर के रहनेवाले मुन्ना राम की पत्नी सोनी देवी उसके घर आयी और कहा कि वह उसकी बेटी की शादी राजस्थान में रहनेवाले एक अच्छे लड़के से करा देगी, जहां वह राज करेगी. इसके बाद उसकी पड़ोसी ने उसकी मुलाकात बगलगीर व सीवों गांव निवासी राधेश्याम पाल की पत्नी संजू देवी से करायी, तो संजू देवी ने अपने मोबाइल पर उसे एक लड़के की तस्वीर दिखायी और बोली कि यही लड़का है, जिससे उसकी शादी होनी है, वह तैयार हो जाये शाम के समय ट्रेन है. इसके बाद संजू देवी ने उसे पीले रंग की साड़ी पहनने को दिया और गमछे से उसका मुंह छिपाकर बाइक से अपने पति के साथ उसे मोहनिया रेलवे स्टेशन ले जाने लगे. इसी बीच में वह अखलासपुर बस स्टैंड पहुंचे ही थे कि उसकी पड़ोसी सोनी देवी ने फोन कर उन्हें बताया कि लड़की के घरवालों को जानकारी हो गयी है कि वह लोग लड़की को बेचने के लिए ले जा रहे हैं, वह लड़की को वहीं छोड़ दे. इसके बाद संजू देवी और बाइक चला रहा उसका पति उसे अखलासपुर बस स्टैंड में छोड़ कर भाग निकले. इसके बाद सूचना पर पहुंचे उसके परिजनों के साथ वह घर आ गयी. इधर, इस मामले में जानकारी देते हुए सदर थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष श्वेता सिन्हा ने बताया कि इस मामले में दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel