पुसौली. गया-डीडीयू मंडल के पुसौली स्टेशन पर एक परिवार के चार सदस्य को सुसाइड करने से आरपीएफ द्वारा बचाया गया. स्टेशन पर तैनात आरपीएफ अधिकारी प्रकाश सिंह स्टेशन पर तैनात थे, तभी डाउन मेन लाइन पर देखा कि रेलवे लाइन के बीच में एक व्यक्ति, एक महिला तथा दो छोटे-छोटे बच्चे खड़े दिखायी दे रहे हैं. उसी दौरान गाड़ी संख्या 12802 डाउन (नयी दिल्ली- पूरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस) का थ्रू पास होने का स्टेशन पर अनाउंसमेंट हो रहा था, जिसको देख आरक्षी प्रकाश सिंह भागते हुए तुरंत मौके पर पहुंच गये और उक्त व्यक्ति, महिला व बच्चों को रेल लाइन के बीच से हटाकर साइड में किया. उसी दौरान पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तुरंत पुसौली स्टेशन डाउन मेन लाइन से थ्रू पास कर गयी. जिन परिवार के लोगों को बचाया गया, उनमें कैमूर जिला के एक गांव निवासी पति दीपक कुमार, पत्नी विष्णु प्रिया साहू, पांच वर्षीय पुत्र व दो वर्षीय पुत्री शामिल हैं. पूछताछ में बताया गया कि पारिवारिक मामले को लेकर रोज-रोज गृह क्लेश होने से परिवार के साथ सुसाइड करने के लिए पुसौली रेलवे स्टेशन पर बच्चों के साथ आये थे, जो ट्रेन के आगे आकर सुसाइड करना चाहते थे. इनके साथ उचित व्यवहार करते पहले रेलवे स्टेशन पर लाकर सुरक्षित बैठाया गया, फिर काउंसेलिंग करते हुए समझा बुझाकर शांत कराया, जिसके बाद कुदरा थाना को सूचना देकर सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

