12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : एप इंस्टॉल करते ही मोबाइल फोन हैक, खाते से 1.30 लाख उड़ाये

किसी परिचित के वाट्सएप से आया डीटीओ चालान का एप, किया क्लिक

मोहनिया शहर. शहर के चांदनी चौक स्थित मोबाइल शॉप संचालक श्याम सुंदर अग्रवाल साइबर ठगी के शिकार हो गये हैं. इनके खाते से साइबर ठगों ने एक लाख 30 हजार रुपये की ठगी कर ली. उन्होंने ऑनलाइन साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर एक आइटीओ नामक एप आया था, जिसे उन्होंने इंस्टॉल कर लिया. इसके बाद उनका मोबाइल पूरी तरह से हैक हो गया. व्यस्त रहने के कारण उन्हें, तुरंत इसकी जानकारी नहीं हो पायी. इसी बीच उन्होंने अपने बैंक के करंट अकाउंट में चार से पांच लाख रुपये जमा किये और कंपनी के दबाव में कुछ राशि अकाउंट से कंपनी को ट्रांसफर भी किये. इसके बाद उनके अकाउंट में 1,30,400 रुपये शेष बचे हुए थे. गुरुवार की सुबह उनका मोबाइल कॉल फॉरवर्डिंग में बदल गया. इससे किसी का भी फोन उनके पास नहीं आ रहा था. स्टाफ ने जब घर पर जानकारी दी तो उन्होंने मोबाइल चेक किया. इसी दौरान दो–तीन ओटीपी भी उनके मोबाइल पर आया. उन्होंने तत्काल अकाउंट चेक किया, तो खाते से 1.30 लाख रुपये उड़ा लिये गये थे. इस घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने तुरंत बैंक और साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करायी. ऐसी घटनाओं से यह साफ है कि साइबर अपराधी लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं, थोड़ी सी लापरवाही लाखों का नुकसान करा सकती है.

परचित के मोबाइल से आया था डीटीओ चालान एप साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका अब अपनाया है. जहां पहले फोन कर ओटीपी मांगने सहित अन्य तरीका अपनाते थे, लेकिन अब आपके परिचित का मोबाइल हैक कर उनके वाट्सएप से ही फर्जी एप भेज कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. मोबाइल व्यवसायी श्याम सुंदर अग्रवाल के वाट्सएप पर उनके एक परिचित के वाट्सएप से आये डीटीओ चालान नामक एप को इंस्टॉल करने के बाद एकाएक उनका फोन हैक हो गया. इसके बाद उनके बैंक खाते से रकम उड़ा ली गयी. पुलिस का कहना है कि साइबर ठग नकली एप बनाकर मोबाइल पर कब्जा कर लेते हैं और खाते से पैसे गायब कर देते हैं. इसलिए लोगों से अपील है कि किसी भी अनजान लिंक या एप्स को डाउनलोड न करें.

साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी

साइबर ठगी से बचाव के लिए लोगों को जागरूकता जरूरी है. इसमें मुख्य रूप से किसी भी अनजान एप्लीकेशन या लिंक को कभी डाउनलोड या क्लिक न करें. बैंक या वित्तीय संस्थान कभी भी ओटीपी, पिन या पासवर्ड नहीं मांगते, यदि आपके मोबाइल पर अचानक कॉल फॉरवर्डिंग, अजीब संदेश या ओटीपी आने लगे, तो तुरंत सतर्क हो जाये और बैंक/साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें. हमेशा मोबाइल और बैंकिंग एप्लीकेशन को ऑफिशियल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से ही डाउनलोड करें.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि कोर्ट कार्य से भभुआ में है. इस संबंध में हमें जानकारी नहीं है. थाना पर जाने के बाद ही कुछ बता सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel