मोहनिया शहर. मोहनिया शहर के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए शनिवार को सर्वसम्मति से बजट पास किया गया, जिसमें कुल 99 करोड़ 58 लाख 60 हजार 52 रुपये का बजट पास किया गया है. इस बार का बजट पिछले वर्ष से करीब एक करोड़ अधिक रहा. मालूम हो की पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को नगर पंचायत के सभागार में मुख्य पार्षद हासमती देवी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक की गयी. इसका संचालक नगर पंचायत के इओ सुधांशु कुमार ने किया. बैठक में मुख्य रूप से आगामी वृत्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए बजट पर चर्चा की गयी. शहर के सभी वार्ड के पार्षद की उपस्थिति में बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से 99 करोड़ 58 लाख 60 हजार 52 का बजट पास किया गया. बजट में जल जीवन हरियाली, शहर के जल निकासी व किसानों का ख्याल रखते हुए बजट को पास किया गया. पिछले वर्ष 98 करोड़ 88 लाख 25 हजार 855 का बजट पास किया गया था. इस वित्त वर्ष 2025-2026 के लिए करीब एक करोड़ अधिक शहर के विकास के लिए खर्च करने की योजना बनायी गयी है. मोहनिया नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक में शहर के विकास के लिए पास किये बजट के दौरान मुख्य रूप से चांदनी चौक का सुंदरीकरण, आवास योजना में 300 नया लाभुकों का नाम जोड़ने, वार्ड 4 के सार्वजनिक शौचालय का निविदा निकाल कर टेंडर किया जायेगा, जिसके लिए न्यूनतम राशि 25 हजार रखा गया है. स्ट्रीट लाइट की खरीदारी, सब्जी मंडी का बाउंड्रीवॉल निर्माण कर किराया नहीं देने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी करने व नोटिस के बाद भी किराया नहीं जमा करने दुकानदारों के दुकान का आवंटन रद्द करने, कचरा वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने सहित शहर में साफ-सफाई व कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. # क्या कहते हैं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि # इस संबंध में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इंद्रजीत राम ने बताया शहर के विकास के लिए बजट पेश किया गया है, जिसमें किसान, व्यवसायी, गरीब सभी को ध्यान में रख कर बजट पास किया गया है, जो पिछले वर्ष से करीब एक करोड़ रुपये अधिक है. इसमे चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण से लेकर शहर का चहुंमुखी विकास किया जायेगा. #क्या कहते हैं इओ इस संबंध में नगर पंचायत के इओ सुधांशु कुमार ने बताया नगर पंचायत के बोर्ड के बैठक में 2025-2026 का बजट पास हुआ, जिसमें 99 करोड़ 58 लाख 60 हजार 52 रुपये का बजट पास किया गया. इसमें शहर के सड़क नाली, सहित कई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किया गया हैं. जबकि, नगर पंचायत का आय 99 करोड़ 12 लाख 80 हजार 824 रुपये पास किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

