करेंट की चपेट में आने से बाइक सवार जख्मी, पांच घंटे तक बिजली रही बाधित कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड से खजुरा-कान्हपुर रोड पर सरैयां-सखेलीपुर गांव के बीच तथा कर्मनाशा-चांद नहर रोड पर शनिवार की सुबह में अचानक 132000 वोल्ट का तार टूटकर नीचे गिर गया. इस घटना में सुबह के समय दूध दुहने जा रहे एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सरैयां-सखेलीपुर गांव के बीच से होकर कर्मनाशा-चांद नहर रोड को क्रॉस करते हुए 132000 वोल्ट की हाइटेंशन लाइन गुजरी है. इसके लिए बड़े-बड़े टावर लगाये गये हैं, जिनके माध्यम से तार खींचा गया है. शनिवार की सुबह में अचानक 132000 वोल्ट का तार 11000 वोल्ट की लाइन पर गिरते हुए नहर रोड पर आ गिरा. इस दौरान 11000 वोल्ट के तीनों फेस तार टूटकर नीचे गिर पड़े. वहींए सरैयां-सखेलीपुर गांव के बीच भी 132000 वोल्ट का तार टूटकर नीचे आ गया. इसी दौरान धनसराय गांव निवासी राजकिशोर यादव उर्फ चुन्नू बाइक से दूध दुहने जा रहे थे. अचानक सड़क पर गिरे 132000 वोल्ट के तार की चपेट में आने से वह दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के समय मौके पर कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था. घायल राजकिशोर ने मोबाइल से घर पर सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें यूपी के सैयदराजा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार 132000 वोल्ट का तार गिरते ही लाइन ट्रिप हो जाती है, नहीं तो करेंट की चपेट में आने पर बचने की संभावना नहीं रहती. लाइन ट्रिप होने के बाद भी इसमें करीब 11000 वोल्ट के बराबर का झटका लगता है. 132000 वोल्ट का तार गिरते ही छाया अंधेरा जैसे ही 132000 वोल्ट का तार कर्मनाशा-चांद नहर रोड पर 11000 वोल्ट की लाइन पर गिरा, खजुरा फीडर से जुड़े गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी और पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया. घटना की सूचना लोगों ने दुर्गावती पुलिस, बिजली विभाग और 112 पर दी. सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची और उस मार्ग से आवागमन रोक दिया गया. यह स्थिति कई घंटों तक बनी रही. बाद में पावर ग्रिड कर्मनाशा व बिजली विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे. कर्मनाशा नहर मोड़ के पास जंपर खोलकर सुबह करीब 9.20 बजे खजुरा, सरैयां सहित कुछ गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. इसके बाद विभाग के कर्मी 11000 वोल्ट के तार को दुरुस्त करने में जुट गये. वहींए 132000 वोल्ट के तार को ऊपर उठाकर जोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू की गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक बड़ा हादसा टल गया. यदि तार गिरने के समय सड़क से कोई अन्य व्यक्ति गुजर रहा होता, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. 132000 वोल्ट का तार टूटने के बाद करीब चार से पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद कुछ गांवों में बिजली बहाल की गयी, जबकि अन्य गांवों में आपूर्ति देर तक प्रभावित रही. बिजली कर्मी लगातार बहाली कार्य में जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

