Advertisement
मोबाइल से लेनदेन कर सकेंगे डाक खाताधारी
भभुआ नगर : बैंकों की तर्ज पर अपने ग्राहकों को सुविधाएं देने में जुटा डाक विभाग ने अब अपने खाताधारकों को मोबाइल एप के जरिये लेनदेन की सुविधा प्रदान करेगा. जिले में इसकी कवायद शुरू हो चुकी है. पोस्टल बैंकिंग सुविधा की शुरुआत होने के बाद डाकघर के बचत खाता के ग्राहक अपने मोबाइल पर […]
भभुआ नगर : बैंकों की तर्ज पर अपने ग्राहकों को सुविधाएं देने में जुटा डाक विभाग ने अब अपने खाताधारकों को मोबाइल एप के जरिये लेनदेन की सुविधा प्रदान करेगा. जिले में इसकी कवायद शुरू हो चुकी है. पोस्टल बैंकिंग सुविधा की शुरुआत होने के बाद डाकघर के बचत खाता के ग्राहक अपने मोबाइल पर एसबीआइ बडी एप के जरिये ऑनलाइन लेन-देन कर सकेंगे.
बताया जाता है कि कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए डाकघर के बचत खाताधारकों को एप के जरिये जोड़ने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. गांवों व दूरदराज इलाकों में सबसे ज्यादा डाक विभाग के ही खाताधारक हैं. पोस्टल बैंकिंग सेवा शुरू होने के बाद पोस्ट ऑफिस से जुड़े खाताधारकों को रुपये के लेनदेन की सुविधा बैंकों के ही तर्ज पर मिलेगी. इसके अलावे डाक नेटवर्क को एसबीआइ बडी एप से जोड़ा जायेगा, जिससे डाक उपभोक्ताओं को ऑनलाइन लेनदेन की सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी. अन्य उपभोक्ता भी इसका सहज रूप से लाभ उठा सकेंगे. पोस्टल बैंक शुरू होने के बाद सभी पोस्ट ऑफिसों को इससे जोड़ा जायेगा.
कैसे करेगा काम: पोस्ट बैंकिंग सेवा शुरू होने के बाद एसबीआइ बडी के जरिये ऑनलाइन लेन-देन करने के लिए डाकघर के खाताधारकों को अपने स्मार्ट फोन पर प्ले-स्टोर में जाकर बडी एप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद उससे अपना खाता संख्या जोड़ उसमें अपने खाते से पैसे ले सकेंगे.
मोबाइल में पैसे आने के बाद कहीं भी एसबीआइ बडी एप के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकेगा. खाताधारक काउंटर पर पैसे जमा कर विभाग के माध्यम से राशि को एसबीआइ बडी में ट्रांसफर करा कर इसकी सुविधा सहज रूप से हासिल कर सकेंगे. हालांकि, इसके लिए खाताधारक के पास स्मार्ट फोन होना जरूरी है. साइबर खतरे को देखते हुए पूरी प्रक्रिया को सुरक्षित बनाया गया है. हर बार लेन-देन या खाते से पैसा ट्रांसफर करने पर एक वन टाइम पासवर्ड उपभोक्ता के मोबाइल पर आयेगा. जिसे फीड करने के बाद ही लेनदेन की प्रक्रिया पूरी होगी. इसके अलावा भी कई सुरक्षा फीचर दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement