36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी कागजात बना कर गाड़ियों को कराते पार

खुलासा. पकड़ाये इंट्री माफियाओं ने उगले सात साथियों के नाम समेकित चेकपोस्ट से तीन अप्रैल को पकड़े गये थे दो इंट्री माफिया चेकपोस्ट के कर्मचारियों से भी लेनदेन की बात आयी सामने मोहनिया नगर : एनएच टू से सोमवार की सुबह पकड़े गये दो इंट्री माफियाओं ने पूछताछ के दौरान पुलिस को सात और इंट्री […]

खुलासा. पकड़ाये इंट्री माफियाओं ने उगले सात साथियों के नाम

समेकित चेकपोस्ट से तीन अप्रैल को पकड़े गये थे दो इंट्री माफिया
चेकपोस्ट के कर्मचारियों से भी लेनदेन की बात आयी सामने
मोहनिया नगर : एनएच टू से सोमवार की सुबह पकड़े गये दो इंट्री माफियाओं ने पूछताछ के दौरान पुलिस को सात और इंट्री माफिया के नाम बताये हैं. गौरतलब है कि इंट्री माफियाओं के खिलाफ कैमूर पुलिस की सख्ती का नतीजा रहा कि समेकित चेकपोस्ट से इंट्री का गोरखधंधा कुछ समय के लिए बंद हो गया था. लेकिन, बीते कुछ दिनों से इंट्री का कारोबार फिर से शुरू हो गया है. सोमवार की सुबह सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर पहुंचे मोहनिया डीएसपी पुलिसकर्मी के साथ चेकपोस्ट से इंट्री कराने के मामले में दो लोगों मंटू कुमार व नीतीश कुमार को सामान के साथ गिरफ्तार किया. इसके बाद पूछताछ के दौरान पुलिस को सात अन्य इंट्री माफियाओं के नाम उगले,
जिनमें मुख्य रूप से बंटी खरवार निवासी डिड़खिली, विवेक कुमार निवासी एनएच 30 मोड़, रामप्रवेश पासवान, संजय पासवान दोनों निवासी उसरी, बबलू माली, कमलेश जायसवाल दोनों निवासी डिड़खिली, राजू साह निवासी सासाराम रोहतास का नाम सामने आया. पकड़े गये दोनों इंट्री माफिया ने बताया कि इनके द्वारा फर्जी कागजात बना कर गाड़ियों को चेकपोस्ट के कर्मचारियों की मिलीभगत से पार कराते हैं. इनके एवज में पैसे भी दिये जाते हैं. इंट्री का पूरा गोरखधंधा बंटी खरवार की देखरेख में चलता है और वह ही कर्मचारियों से लेन-देन करता है. बताया है कि कागजात पर मुहर लगवा व कंप्यूटर में बिना इंट्री कराये ही गाड़ियां चेकपोस्ट से पार हो जाती हैं. ऐसे कई मामले उजागर हो चुके हैं, जिनमें चेकपोस्ट से बिना कागजात बनवाये गाड़ियां पार कर जाती हैं. बीते माह सरसों तेल लदा ट्रक को मोहनिया डीएसपी ने पकड़ा, जिसके पास कागजात नहीं थे. उस मामले में भी चेकपोस्ट के कर्मचारियों का नाम सामने आया था.
बोले अधिकारी
इस संबंध में मोहनिया डीएसपी मनोज राम ने बताया कि पकड़े गये इंट्री माफियाओं ने जिनके नाम बताये हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी चल रही है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जायेगी. चाहे इस इंट्री के गोरखधंधे में कोई भी शामिल हो उनको छोड़ा नहीं जायेगा. इनके वजह से राजस्व को भारी नुकसान पहुंच रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें