23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओ मेरे दिल के चैन, चैन आये मेरे दिल को…

मुंडेश्वरी महोत्सव का समापन एसपी ने गायिकी से जीता दिल भभुआ/भगवानपुर : मुंडेश्वरी महोत्सव का समापन बुधवार को हुआ. महोत्सव के दौरान लोगों में कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह नहीं दिखा. दूसरे दिन सारेगामापा की फाइनल लिस्ट अन्नया मिश्रा व भोजपुरी गायकों की प्रसिद्ध जोड़ी अंकुश राजा ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दे चार चांद […]

मुंडेश्वरी महोत्सव का समापन
एसपी ने गायिकी से जीता दिल
भभुआ/भगवानपुर : मुंडेश्वरी महोत्सव का समापन बुधवार को हुआ. महोत्सव के दौरान लोगों में कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह नहीं दिखा. दूसरे दिन सारेगामापा की फाइनल लिस्ट अन्नया मिश्रा व भोजपुरी गायकों की प्रसिद्ध जोड़ी अंकुश राजा ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दे चार चांद लगाया. वहीं जिले के पुलिस महकमे की मुखिया एसपी हरप्रीत कौर ने भी अपनी गायिकी का जाहौर दिखाया. एसपी ने जब मंच पर पहुंच कर ‘एक प्यार का नगमा है’ और ‘ओ मेरे दिल के चैन, चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिए’ गाने की प्रस्तुति दी तो उपस्थिति श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ एसपी की गायिकी की सराहना की. हालांकि, कार्यक्रम के दूसरे दिन पहले दिन की अपेक्षा श्रोताओं की संख्या ज्यादा रही. लेकिन, जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को लेकर जिन कलाकारों का चयन किया गया था. उसे लेकर लोगों में नाराजगी दिखी. लोगों का कहना था कि पूर्व के वर्षों में मुंडेश्वरी महोत्सव का अलग ही अंदाज देखने को मिला था. कार्यक्रम में भक्ति गीतों को मशहूर गायकों ने प्रमुखता दिखी.
लेकिन, इस बार रियालिटी शो के कलाकारों को बुलाकर ज्यादातर हिंदी फिल्मों के ही गानें गायकों द्वारा प्रस्तुत किये गये. कई गीत कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप नहीं थे. कार्यक्रम के दूसरे दिन कोई भी जनप्रतिनिधि सांसद या विधायक कार्यक्रम के दौरान मौजूद नहीं रहे. पूरा प्रशासनिक महकमा कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए जुटा था. कार्यक्रम के दौरान चाय, नाश्ते का विशेष प्रबंध दिखा.
अंकुश व राजा की जोड़ी ने मचाया धमाल : महोत्सव में भोजपुरी गायकों की प्रसिद्ध जोड़ी अंकुश राजा ने अपने भक्ति गीतों और अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को खूब लुभाया. कार्यक्रम की शुरुआत मां मुंडेश्वरी भवानी की महिमा अपार बा के साथ की. उसके बाद छोड़ के आई सइयां जी शहरवा कि चढ़ल दशहरवा की गीत की जब प्रस्तुति दी तो उपस्थित श्रोता झूम उठे. इसके अलावे ‘दस दिन दशहरा पूजा, हमके घुमा दी ए जीजा जी’ और देशभक्ति से ओतप्रोत गीत दिल दिया है जान भी देंगे की प्रस्तुति पर लोगों ने गायकों को जमकर सराहा. इसके अलावा रॉयल इवेंट की तरफ से आयी कलाकार तृष्ता बनर्जी ने ‘दम मारों दम मिट जाये गम,’ ‘लैला मैं लैला लैला कैसी हूं लैला, हर कोई चाहे मुझसे मिलना अकेला’ गीत पर श्रोताओं को खूब झुमाया. इसके अलावा हास्य कलाकार शमशेर खां ने भी अपने हास्य व्यंगों से कार्यक्रम समा बांधा. इसके अलावे जुनियर इंडियन आयडल के प्रतिभागी सुभाकर सरकार ने जब हो हंसिनी कहां ओ चली, बदन के सितारे लपेटे हुए की गीत प्रस्तुति दी तो श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ गायक की हौसला आफजाई की.
मैं तैनू समझावा की… : कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं इंडियन आयडल फेम अनन्या मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगाया. हालांकि, अनन्या मिश्रा का कार्यक्रम काफी देर से शुरू हुआ. अनन्या ने कार्यक्रम का आगाज ‘मैं तैनू समझवा की…’ गीत से हुआ. इसके बाद ‘दमादम मस्त कलंदर ‘और ‘चिटियां कलाइयां वे, चुरा लिया है तुमने जो दिल को की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को खूब झुमाया. कार्यक्रम का सफल संचालन आकाशवाणी के शंकर कैमूरी ने की. वहीं कार्यक्रम की एंकरिंग प्रसार भारती की रूपम कुमारी त्रिविक्रम और सुदीप्ता बनर्जी ने की.
डीएम व एसपी ने किया पौधारोपण : मुंडेश्वरी महोत्सव के दूसरे दिन डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर ने धाम परिसर में कार्यक्रम स्थल के ठीक पीछे पौधारोपण भी किया. डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने इस मौके पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि धाम परिसर को साफ व स्वच्छ रखना सबकी जिम्मेवारी है.
परिसर को हरा भरा रखने के लिए जहां विशेष तौर पर वन विभाग द्वारा पौधारोपण कराया जायेगा.ड्रेसिंग रूम से निकला सांप, मचा हड़कंप : मुंडेश्वरी महोत्सव को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियां नाकाफी दिखी. ड्रेसिंग रूम के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक सांप ड्रेसिंग रूम से बाहर आते हुए देखा. जिससे कुछ देर तक ड्रेसिंग रूम में बैठे कलाकारों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद सुरक्षा में तैनात जवानों ने सांप को मारा डाला. वहीं विशिष्ट अतिथियों के लिए बनाये गये शौचालय का दरवाजा भी गड़बड़ दिखा. जिसकी वजह से महिलाओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ी. बाथरूम में लगाये गये दरवाजा का लॉक सिस्टम खराब होने की वजह से महिलाओं को फजीहत झेलनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें